Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ के सप्रभारी विजय जांगिड़ जी ने कांग्रेस भवन में बैठक ली

बिलासपुर    सम्बोधित करते हुए  जांगिड़ जी ने कहा कि 29 अप्रैल को हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी का आमसभा हो रही है ,सभा को सफल बनाने के लिए...

Also Read

बिलासपुर







 

 सम्बोधित करते हुए  जांगिड़ जी ने कहा कि 29 अप्रैल को हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी का आमसभा हो रही है ,सभा को सफल बनाने के लिए हम सभी को काम करना है ,लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर ,बेलतरा ,मस्तूरी और कोटा से बड़ी संख्या में लोग आएंगे, विधानसभा की जिम्मेदारी वहां के विधायक और विधायक प्रत्याशियों को दी जाएगी ,फिर वे ब्लाक ,ज़ोन,सेक्टर ,बूथ के माध्यम से  सुविधानुसार व्यवस्थित करेंगे ,सभी विधानसभा में पीसीसी से प्रभारी भी बना दिये गए ,जो  उनके साथ मिलकर काम करेंगे, उन्होंने कहा आमसभा में बड़ी स्वस्फूर्त आती है ,लोग राहुल जी को सुनने के लिए आते है,

 जांगिड़ ने  कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश महंगाई, भ्रष्टाचार,जैसे मुद्दों की दलदल में फंस चुका है, आज भाजपा के लोग भी डरे -सहमे हुए है और इस बात को कहते है कि देश मे सब कुछ ठीक नही है ,

 देश गरीबी सूचकांक में 116 देशों में 101 नम्बर पर है,इलेक्ट्रोलर बांड बड़ा घोटाला है ,

 जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटी  दे रही है, महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कानूनी वैधता,युवाओ को एक लाख ,मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 400 रुपये जैसे  जनकल्याण कारी है।

बैठक में जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन, धर्मेंद्र यादव,दीपक मिश्रा, महेंद्र गंगोत्री, पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला,राजेश पांडेय,नरेंद्र बोलर ,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,प्रशांत मिश्रा, जावेद मेमन,विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद्र राय, बिहारी देवांगन, पिंकी बतरा, संध्या तिवारी,रामशंकर बघेल,सीताराम जायसवाल, मनीष गदेवाल, सुभाष ठाकुर,दिनेश सूर्यवँशी,नीलेश मंडहेवार, सीमा पांडेय, शांति उपाध्याय,तृप्ति चन्दा, बिंदु जायसी, अन्नपूर्णा ध्रुव, किरण धुरी, आदि उपस्थित थे।