खैरागढ़. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में बच्चों की कक्षा संचालन का समय बदला गया है. छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे तापमान ...
खैरागढ़. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में बच्चों की कक्षा संचालन का समय बदला गया है. छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए प्रदेश के 5 जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बीजापुर, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, बालोद और कोरबा में पहली पाली में स्कूलों का टाइम सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक कर दिया गया है.
वहीं दूसरी पाली में स्कूल सुबह 11 से दोपहर साढ़े 3 बजे तक लगेंगे. सभी जिलों में शिक्षा अधिकारियों की ओर से आदेश जारी कर नए समय में स्कूल संचालित करने के लिए निजी और शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को कहा गया है. वहीं परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी.