Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Haier ने Kinouchi 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज को भारत में लॉन्च कर दी

  Haier Duty Pro AC :   Haier ने Kinouchi 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज को भारत में लॉन्च कर दी है. Kinouchi AC सीरीज सुपरकूलिं...

Also Read

 Haier Duty Pro AC : Haier ने Kinouchi 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज को भारत में लॉन्च कर दी है. Kinouchi AC सीरीज सुपरकूलिंग फीचर, पावरफुल परफॉरमेंस, कम्फर्ट कंट्रोल के साथ Intelli स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है. चलिए जानते हैं इस सीरीज के एयर कंडीशनर में क्या खास होने वाला है.

क्या है इसमें खास? (Haier Duty Pro AC)

Haier के नए AC रेंज में आपको फुल DC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसे हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है. इसकी वजह से पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर एफिशिएंसी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि नई AC रेंज को भारतीय मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है.

इसकी वजह से ज्यादा टेम्परेचर होने पर भी यूजर्स को बेहतर कूलिंग मिलेगी. कंपनी इस रेंज के साथ सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दे रही है. ब्रांड की मानें तो ये एसी 10 सेकेंड में कूलिंग शुरू कर देगा. ये 60 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने पर भी आसानी से कमरे को ठंडा रख सकता है. ब्रांड की लेटेस्ट AC रेंज के बारे में बात करें, तो इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लिनिंग टेक्नोलॉजी, 20 मीटर तक का लंबा एयर फ्लो, 7-इन-1 कन्वर्टिबल और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.

फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी

बढ़ते एयर पॉल्यूशन और उससे बढ़ती बीमारियों के कारण आज के समय में साफ हवा जरूरत बन गई है. इस जरूरत को समझते हुए Haier India ने फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी अपने एयर-कंडीशनर में दी है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स एक बटन दबाकर पूरी तरह से इनडोर वेट वॉश घर बैठे ही हो जाएगा. जब आप फर्स्ट सेल्फ क्लीन फीचर को एनेबल करेंगे तो AC की कॉयल में मौजूद सारी डस्ट की सफाई हो जाएगी. थोड़ी देर में सारा गंद पानी बनकर पाइप से निकल जाएगा.

इसमें दी गई इनवर्टर टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी ने 65% बिजली बचत का दावा किया है. Haier के इस Haier Duty Pro Air एसी को आप अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें वॉयस कमांड भी मिलता है. एप के जरिए आप 7 दिनों के लिए कूलिंग को शेड्यूल कर सकेंगे. Haier Kinouchi Heavy Duty Pro 5 स्टार एसी की कीमत 47 हजार 990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ-साथ रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है.