कोरबा. छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने से पहले ही 12वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने जहर सेवन कर अपने पिता को...
कोरबा. छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने से पहले ही 12वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने जहर सेवन कर अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. यह मामला करतला थाना क्षेत्र के फतेगंज का है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही. मृतक का नाम ओमप्रकाश राठिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह बायो विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था. पेपर होने के बाद से वह परेशान था. रिजल्ट नजदीक आते ही उसने यह कदम उठाया.
2 विषयों के पेपर नहीं बनने पर टेंशन में था छात्र
पिता कमल राठिया ने बताया कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में ओम प्रकाश होशियार था. 10वीं में भी वह अच्छा अंक हासिल कर बायो विषय लिया था. पेपर के बाद से वह परेशान था. अक्सर कहता था कि 2 विषय का पेपर ठीक से नहीं बन पाया है. उसे समझाया भी था. एक वर्ष और पढ़ाई कर अच्छे अंक ले आना.