पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा की एक और सफलता 1. शादी का झाँसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को भेजा गया जेल। 2. नाबालिग अपहृता को...
पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा की एक और सफलता
1. शादी का झाँसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को भेजा गया जेल।
2. नाबालिग अपहृता को पुलिस चौकी बाजार चारभाठा ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 घंटे के भीतर किया दस्तयाब एवं आरोपी गिरफ्तार
जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी बाजार चारभाठा, थाना कवर्धा में ग्राम ...के प्रार्थी... द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की दिनंाक 27.05.2024 के शाम करीब 06.00 बजे से घर मे नहीं है। मेरी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में दिनांक 28.05.24 को अपराध क्रमांक 361/24 धारा 363 भादवी कायम कर अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की पतासाजी के लिए सूचना प्राप्त होने के बाद से तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौका ग्राम में पहुंचकर अपहृता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया, प्राप्त सूचना के आधार पर अपहृता को ग्राम सेमरिया के धर्मेंद्र कौशिक के साथ देखा गया है तथा उपरोक्त दोनों रायपुर से दीगर राज्य की ओर जाने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना के संबंध में जानकारी दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस चौकी से टीम गठित कर प्राप्त सूचना की तस्दीकी करने निर्देशित करने पर पुलिस चौकी बाज़ार चारभाठा से टीम गठित कर रायपुर के चौक चौराहों एवं बस स्टैण्ड की सघन तलाश करने पर अपहृता एवं संदेही धर्मेंद्र कौशिक दीगर राज्य जाने यातायात थाना पुराना बस स्टैंड रायपुर पंडरी में पाये गये जिस पर आरोपी धर्मेंद्र कैशिक पिता धन्नु कौशिक उम्र 24 वर्ष ग्राम सेमरिया चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम छ. ग. के कब्जे से अपहृता की विधिसंगत् दस्तयाबी कार्यवाही कर आरोपी धर्मेंद्र कौशिक की गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया तथा अपहृता से विधिसंगत् पुछताछ करने आरोपी धर्मेंद्र कौशिक द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाये, बताये जाने पर मामले में धारा 366, 376 (3),376 (2) (एन) भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट कायम कर दिनॉंक 30.05.2024 को आरोपी को रिमांड में भेजा गया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्री प्रतीक चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में पुलिस चौकी बाजार चारभाठा प्रभारी उप निरीक्षक तारन दास डहरिया के नेतृत्व में सउनि0 ताज खान, प्रधान आरक्षक - हरिशंकर सुमन , जितेंद्र साहू, आरक्षक मिथुन नाथ योगी, यशवंत मेरावी, महिला आरक्षक उकेश्वरी निर्मलकर, लता यादव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है