भिलाई. असल बात न्यूज़. तिरूमला तेलगू महिला समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 मे उगादी महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम मे* मुख्य अतिथि, प्र...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
तिरूमला तेलगू महिला समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 मे उगादी महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम मे* मुख्य अतिथि, प्रतीक्षा बघेल जी, थी, जजमेंट मे लोक अदालत की जज डॉक्टर नेहा गुप्ता जी, शशिकला जी, बी उशा, और के सबिता जी थी अतिथि मे एन एन राव, वाय अप्पल नायडू, डी मोहन राव, लक्ष्मीनारायण राव, जी रामा राव, जी माधव राव और चिन्ना केशलु भी उपस्तिथ हुए कार्यक्रम कि शुरुवात दीप प्रज्वालित अतिथि द्वारा किया गया
गणेश स्तुति बी उशा ने किया और गणेश वंदना एम भवानी द्वारा किया गया सभी अतिथि को बोर्ड मेंबर्स और कमेटी मेंबर्स द्वारा स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया
तिरुमाला तेलगु महिला समाज के कमेटी मेंबर्स मीनाक्षी केशारदा, ओ राजेश्वरी,और गुना राव द्वारा स्वागत गीत और उगाडी गीत कि प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों के मन मोह लिए
मुख्य अतिथि प्रतीक्षा बघेल ने समाज कि महिलाओ को मिरु यलगा ऊनारू बोलकर तेलगु मे बोल कर समाज कि महिलाओ के संस्कृति कि प्रसंशा कि कहा मे बचपन से तेलगु परिवार से जुडी हुई मेरी दोस्त भी सभी साउथ इंडियन ही है आप सब से लोकतंत्र के इस पर्व मे सभी महिलाओ से वोट देने कि अपील कि बताई कि गांव मे लोग बढ़ चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं शहर मे भी वोट प्रतिशत को बढ़ाकर अपने प्रतिनिधि को चुने
ग्रुप डांस प्रतियोगिता मे तालपुरी, सेक्टर 4. और चरोदा और सेक्टर 1 ने अपनी प्रस्तुति दी जिमसे तालपुरी कमेटी मेंबर्स ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिए और जज डॉक्टर नेहा gupta द्वारा 501 रूपये का इनाम देकर प्रसंशा कि और तालपुरी ग्रुप एस भावना, के अन्नपूर्णा, जे दीपिका टी वीणा, एस उमा माहेश्वरी, पदमा बाबू तालपुरी डांस ग्रुप विजेता होकर प्रथम स्थान प्राप्त कि
द्वितीय स्थान ग्रुप डांस मे सेक्टर 4 के शारदा, एस कलावती, लक्ष्मी, एम पदमा पी जया और पूजा रही
तृतीय स्थान ग्रुप डांस मे चरोदा कि महिलाओ ने मन मोह लिए एल मीनाशी, एम सुनीता,वी राजेशवरी,एस उपासना,एम भागलशमी,
चतुर्थ स्थान सेक्टर 1 को मिला सेक्टर 1 डांस ग्रुप मे ।जी पदमा, जे उशा, आर्षा राव
सगीत मे शयामला राव फास्ट, बी बासवम्मा सेकंड, और तीसरे नम्बर मे शेलेजा रही।
जज डॉक्टर नेहा गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागी और तेलगु समाज कि संस्कृति कि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के संचालन एम पुनियावती ने किया
अध्य्क्ष टी जया रेड्डी जी द्वारा तिरुमला तेलगु महिला के बारे मे बताया गया कि समाज कि महिलाओ को जोड़कर इनको आर्थिक रूप से संबल बनाने के काम तिरुमला ग्रुप कर रहे हैं अपने कमेटी मेंबर और बोर्ड को अपने मजबूत कंधा बताया गया तिरुमला तेलगु महिला समाज द्वारा हर साल 4 कार्यक्रम आयोजित करता है
जनवरी मे हल्दी कुमकुम, अप्रेल मे उगादी, अगस्त मे वर लक्ष्मी पूजा सितंबर मे फाउंडेशन दिवस इसके अलावा पिकनिक तीर्थ यात्रा मे जाते हैं अन्न दान करते हैं गरीबो को कम्बल दान, साडी दान, वृद्धाश्रम मे फल,अन्न दान, कायॅ करती है।
कार्यक्रम मे बोर्ड मेंबर्स बी बस्वम्मा, विजय लक्ष्मी, अनन्त लक्ष्मी, रोहिणी रेड्डी, उमा, एल मीनाक्षी, के भवानी, ओ राजेश्वरी, के शारदा, गुना राव, देवी रेड्डी, के सुनीता, शारदा राव, नमिता, देवी, वकुला ,रेखा राव, द्रोपदी रेड्डी, प्रिया, के अन्नपूर्णा, जे दीपिका, टी वीणा, एम सुनीता, एस उपासना, वी राजेशवरी, एस कलावती, लक्ष्मी, एम, पदमा, पी जया ,पूजा, बी तुलसी, रानी,आशा,लवनिया, अनजु रेड्डी, एस भाग्यलक्ष्मी, पार्वती ,झासी, जानकी, राजेशवरी,मनगा पी अनिता, एस कलवती,लक्ष्मी,पी यशोदा,एम अनीता, बी देवकी,पी लक्ष्मी, पी सुलोचना,प्रेमलता, बी कान्ताअम्मा,एमपदमा,पीजया ,एविजया, नीलिमा, आर शोभा, पी विजया,एमलक्ष्मी,भावनी,रूपा, हर्षा राव,सतेला दास,कंचन,
वी गोपाम्मा,जी अर्चना,धनलक्ष्मी
भारती,राजु,मानगा,तुलसी, कविता,प्रिया,
वामकशी,जे ऊमा,ए मोहिनी,एस वीना,जानकी,जे विजया, इ पदमा, बिन्दु ,माधवी अनिशा,
के राजेश्वरी, मानग लक्ष्मी गीता राव,, भानुपरीया रेड्डी,,के पदमा ,के रानी,राव,
के अन्नपूर्णा, आशालता, लावण्या, के
दीपिका,माधुरी,रजनी नायडू, पदमाबाबू
डी रागनी,सुजाता, हेमा, ईश्वरी,
जयोती, टी पुरना,टी सारस्वती, रावनाम्मा,
भाग्या लक्ष्मी, ए स्वती,पी स्वती ए.स्वाति
जया,दीपा,श्यामला जानकी ,सी एच साईलक्ष्मी,सुजाता,हेमा,
वी राजेश्वरी ,सुनिता,तुलसी माजुला , श्यामला सतवती ,रजलालक्ष्मी,एम लक्ष्मी,प्रभा,
गुना,एम सुनीता,एस उपासना,
वी राजेश्वरी, एल सुनिता आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसके लिए समाज को अध्य्क्ष टी जया रेड्डी जी द्वारा सभी महिलाओ का आभार व्यक्त किया गया।