दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग* के निर्देश पर श्री सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के...
दुर्ग
श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग* के निर्देश पर श्री सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व मे आज दिनांक को यातायात जोन दुर्ग, सिविक सेन्टर, भिलाई 03 एवं आकाश गंगा जोन द्वारा ओवर लोड, बगल में सवारी बैठाना, बिना वर्दी एवं नो पार्किग में खडे ऑटो एवं ई-रिक्शा वाले कुल-50 ऑटो चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।