बिलासपुर संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, ने कहा कि पण्डित मोतीलाल नेहरू जी इंग्लैंड से बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की , उन्होंने 1923 में स...
बिलासपुर
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, ने कहा कि पण्डित मोतीलाल नेहरू जी इंग्लैंड से बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की , उन्होंने 1923 में स्वराज दल का गठन किया और उन्हें चुनाव में बढ़ती सफलता मिली पर कुछ वर्षों बाद स्वराज दल का कांग्रेस में विलय कर दिए, मोतीलाल नेहरू जी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे ,1931 में उनका निधन हो गया।
कार्यक्रम में संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,माधव ओतलवार ,त्रिभुवन कश्यप,विनोद शर्मा, राजेश शर्मा,वीरेंद्र सारथी, हेमन्त दृघस्कर,दीपक रायचेलवार, दिनेश सूर्यवँशी,सुभाष ठाकुर,प्रिया शर्मा,मनोज शर्मा,हेरि डेनिएल,सत्येंद्र तिवारी,तिलेश्वर शर्मा,वीनू लहरे,गौरव एरी, अशोक कुमार,दीपक ध्रुव, मोरेश्ववर राव आदि उपस्थित थे ,
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर