भिलाई. असल बात न्यूज़. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई के एमएड चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम सौ प्रतिशत रहा वही हेमचंद या...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई के एमएड चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम सौ प्रतिशत रहा वही हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एमएड परीक्षा परिणाम 91.67 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियो ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। अदिति ने 88.44 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा प्रजापति ने 84.88 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, काजोल मेश्राम 84.44 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान, मेघा दुबे एवं सोनाली सिंग ने 82.44 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान एव शिरीन मिर्जा 80.44 प्रतिशत के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न अकादमिक गतिविधियों में भाग लेते हुए दस विद्यार्थियो ने अपने शोधपत्र यूजीसी जर्नल प्रकाशित किये जो महाविद्यालय एवं विद्यार्थियो के लिए गौरव का विषय है।
श्री गंगाजली शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी.मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षको के सही मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों के लगन एवं परिश्रम के कारण महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन, विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुम एवं सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।