दुर्ग उतई-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व महापौर निर्मल कोसरे चुनावी दौरा के दौरान नगर निगम रि...
दुर्ग
उतई-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व महापौर निर्मल कोसरे चुनावी दौरा के दौरान नगर निगम रिसाली के ग्राम डुंडेरा मिनीमाता चौक पहुचे जहाँ पर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत व सम्मान किया।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों का हालचाल जाना व चुनावी रणनीति पर चर्चा की।स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक प्रतिनिधि द्वय लोमन सोनी,जीनत साहू,राजीव युवा मितान अध्यक्ष मोनू तिवारी,ईश्वर साहू,चेतन साहू,वार्ड अध्यक्ष,छंगा साहू,होमेन्द्र साहू,योगेश फेकर,ओमप्रकाश कोसरे,टीकाराम बंजारे,श्रीराम साहू,योगेंद्र साहू,खिलेन्द्र मानिकपुरी,रामशंकर साहू,रोहित सपहा, किशन देवांगन,हुलाराम सपहा,लक्ष्मी साहू,नारायणी साहू,इंद्राणी साहू,पार्वती यादव,टामिन साहू,भूषण यादव,बिसेसर कुर्रे,महेंद्र मौर्य,गोरेलाल साहू,शंकर निर्मलकर,रजित साहू,चुन्नीलाल साहू,भागवत देवांगन,गुलशन यादव,संतोष साहू,सुमेर साहू,उमाशंकर साहू,प्रकाश कोसरे,टेटकू ढीमर,जितेंद्र वर्मा,ईश्वर क्षत्री,कौशल श्रीवास सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे