बिलासपुर जीप में सचिन पायलट, देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, विजय पांडेय ,विजय केशरवानी सवार थे , युवाओ में जोश, उत्साह और उमंग के साथ पंथी न...
बिलासपुर
जीप में सचिन पायलट, देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, विजय पांडेय ,विजय केशरवानी सवार थे , युवाओ में जोश, उत्साह और उमंग के साथ पंथी नृत्य, रावत बाजा, और डीजे के धुन पर थिरकते युवाओ का उत्साह की बानगी देखते बनता था , रोड शो में ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता ,महिला कांग्रेस, सेवादल सहित कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के पदाधिकारी शामिल हुए, सचिन पायलटजी और देवेंद्र यादवजी का नागोराव स्कूल, हटरी चौक, जवाली पुल, श्याम टाकीजचौक, सुविधा होटल,मानसरोवर चौक,गोलबाजार चौक ,किशन चौक, कॅरोना चौक ,सन्तोष भवन चौक और देवकीनन्दन चौक में स्वागत हुआ ,रोड शो देवकीनन्दन चौक में सम्पन्न हुआ, रोड शो में विधायक अटल श्रीवास्तव ,महापौर रामशरण यादव,धर्मेंद्र यादव, ,पूर्वविधायक शैलेश पांडेय, श्रीमती रश्मि सिंह,संयोजक विवेक बाजपेयी,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, आशीष सिंह, राकेश
शर्मा,रविन्द्र सिंह,नरेंड बोलर ,महेंद्र गंगोत्री,पंकज सिंह,,ऋषि पांडेय,सिद्धांशु मिश्रा,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,जावेद मेमन,अरविंद शुल्ला,विनोद साहू,मोती ठारवानी,आशीष गोयल,नजीम खान,बंटी खान,आदि शामिल हुए ।
सचिन पायलट ने कहा कि देश देश संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है, आज भाजपा और प्रधानमंत्रो संविधान बदलने की बात कर रहे है ,संविधान है तो लोकतंत्र है ,संविधान है तो गरीब ,किसान ,मजदूर,महिलाओ का अधिकार संरक्षित और सुरक्षित है ,संविधान खत्म हो जाएगा तो देश राजतन्त्र और तानाशाह के हाथों में चला जायेगा और देश मे जनता मध्ययुगीम व्यवस्था में जीने को मजबूर होगा ,चूंकि भाजपा के किसी नेता का आज़ादी की लड़ाई में भूमिका जीरो था ,इसलिए लोकतंत्र और संविधान के महत्व और लाभ से अनभिज्ञ है ,भाजपा को केवल सत्ता सुख से मतलब है ,चाहे वह किसी स्तर पर प्राप्त किया जाए, देवेंद्र यादव जी युवा और कर्मठ है , बिलासपुर के विकास के लिए बहुत कुछ करेंगे , इसलिये देवेंद्र यादव को जीता कर संसद मे भेजे ।
लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा "लड़बो अऊ जितबो " भाजपा 1996 से बिलासपुर लोक सभा जीत रही है पर उनके सांसदों की उपलब्धि कुछ नही है ,बिलासपुर की जनता अपने अधिकारों के लिये लड़ा है और पाया है ,आज भी हवाई सुविधा के लिए लडना पड़ रहा है, डबल इंजन की सरकार है पर हवाई सुविधा नही दे पा रही है ,बिलासपुर देश का सबसे बड़ा रेल ज़ोन है पर तीन वर्षों से पैसेंजर ट्रेन बन्द है ,पर उद्योगपतियों की गुड्स ट्रैन अनवरत चल रही है, जैसे अनेक मुद्दे है जिसके लिए भाजपा सांसदों ने कोई पहल नही की ,और गरीब जनता जिनके जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है ट्रेनो की पहिया स्थायी रूप से थम सी गई है ।
बिलासपुर शहर को उनका अधिकार दिलाना है जिसका वह हकदार है,
रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहत