Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्रमिक दिवस पर श्रमिकों ने राजेंद्र साहू को अपने बीच पाया तो खुशी से झूम उठे एक साथ बैठकर खाये बोरे बासी

 दुर्ग दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा...

Also Read

 दुर्ग




दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए सभी लोंगो ने एक सुर में पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के पहले अलसुबह कृषि उपज मंडी में जाकर सब्जी एवं फल मंडी के व्यापारियों एवं मजदूरों से पंजा छाप में बटन दबाकर मतदान करने का निवेदन किया जैसे ही राजेन्द्र साहू कृषि उपज मंडी पहुंचे ढोल नगाड़ों की थाप पर एवं आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया फल एवं सब्जी मंडी के व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान सांसद एवं भाजपा के उम्मीदवार विजय बघेल  सांसद बनने के बाद कभी दर्शन नही दिया ऐसे सांसद  का हम बहिष्कार करते हुए सहज सरल सौम्य एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजेन्द्र साहू को दो नम्बर में बटन दबाकर ऐतिहासिक मतों से जिताएंगे। इस दौरान थोक फल एवं सब्जी मंडी के कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अय्यूब खान  मुकेश साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिमा सिंह भुवाल पूर्व पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर राकेश साहू गीता देवी एवं महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव कांति बर्रे सहित व्यापारी एवं मजदूर उपस्थित थे। इसके बाद ग्राम हनोदा में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच पहुंचे । इस दौरान जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख जनपद पंचायत के सभापति टिकेश्वरी देशमुख चुन्नी लाल चन्द्राकर मौजूद थे एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन जब श्रमिकों ने राजेंद्र साहू को अपने बीच पाया तो  खुशी से झूम उठे श्रमिक दिवस के अवसर पर राजेन्द्र साहू ने श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी खाया श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी करने वालों को अभी 243 रुपये मजदूरी मिलता है केंद्र में कांग्रेस की  सरकार बनी तो चार सौ रुपये मजदूरी दी जाएगी इतना सुनते हैं मजदूरों ने  तालियों की गड़गड़ाहट से राजेन्द्र साहू जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और भारी संख्या में मतदान करने का संकल्प लिया।  राजेन्द्र साहू ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत प्रत्येक घर के एक महिला को एक लाख रुपये सालाना दिया जाएगा जिससे महिला आत्मनिर्भर बनेंगी तो घर मजबूत होगा घर मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा और समाज मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। इस पावन बेला पर खिलेश्वरी साहू  संध्या ढीमर फुलेश्वरी साहू सुखिया बाई जानकी साहू सहित सैकड़ों की संख्या में महिला मजदूर उपस्थित थी। इसके बाद दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रिसाली के वार्ड नम्बर 38 स्टोरपारा पुरैना पहुंचे उनके साथ दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हेमंत बंजारे नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा सभापति केशव बंछोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ विनोद गुप्ता  एवं वार्ड पार्षद श्रीमती पार्वती महानन्द चंद्रध्वज सोना महेंद्र कुमार जीतू गुलाब हरिपाल मौजूद थे यहां पर जनसभा का आयोजन किया गया था जिसको सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि की भारतीय जनता पार्टी अबकी बार चार सौ पार का राग अलाप रही है इसके पीछे की कहानी है कि अगर भारतीय जनता पार्टी चार सौ से ज्यादा सीट लाती है तो भारतीय संविधान को निरस्त कर एक नया संविधान लाया जाएगा जिसमे रोजगार का अधिकार भोजन का अधिकार नोकरी का अधिकार शिक्षा का अधिकार और आरक्षण के अधिकार को खत्म कर दिया जाएगा और  जिससे देश में उन्माद और अराजकता का माहौल बन जाएगा भिलाई इस्पात संयंत्र का वजूद खतरे में है जिसका निजीकरण करने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने तय कर लिया है इसको अडानी जैसे उद्योपति को देने का मसौदा तैयार है अगर इसका निजीकरण हो जाएगा तो उसमें कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों की रोजी रोटी खतरे में है मैं वादा करता हूं कि अगर मुझे सांसद बनाते हो तो भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने नही दूंगा अगर इसको बचाने के लिए मुझे अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी तो मैं कुर्बान होने के लिए तैयार हु। देश में तीस लाख नोकरी के पद रिक्त पड़े हैं सरकार बनने के बाद छह महीने के अंदर रिक्त पदों को भरा जाएगा जिससे हमारे बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।इसके  बाद पुरैना वार्ड क्रमांक 38 में जनसमर्थन मांगने पहुंचे यहाँ पर वार्ड पार्षद श्रीमती रंजीता भेलवा पूर्व पार्षद धन्नू नाग मधु लहरे ममता सोनी ने वार्डवासियों के साथ आत्मीय स्वागत किया  वार्ड क्रमांक डुंडेरा के युवा पार्षद रोहित धनकर के नेतृत्व में राजेंद्र साहू का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया । स्वागत के बाद जनसभा को सम्बोधित करते  हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे और जनधन योजना के तहत उनके खाते में पंद्रह लाख रुपये डाला जाएगा यह जुमला बनकर रह गया उसके बाद 2016 में नोटबन्दी और जीएसटी लागू कर व्यापारियों का व्यापार चौपट कर दिया आज खाद्य पदार्थों में मंहगाई चरम सीमा पर है रासायनिक खाद मंहगा हो गया सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन में भारी मात्रा में कटौती की है अब प्रति व्यक्ति पांच किलों चावल दिया जाएगा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति दस किलो के हिसाब से तीन व्यक्ति वाले परिवार को पैंतीश किलो चावल दिया रहा था जो पार्टी गरीबों के राशन में डन्डी मार सकती है वो किसी भी स्तर तक गिर सकती है। जहां जहां जनसभा का आयोजन किया गया था वहां पर राजेन्द्र साहू ने पूछा कि वर्तमान सांसद विजय बघेल का आगमन कितने बार हुवा है पूछने पर सभी ने कहा कि विजय बघेल ने कभी दर्शन नही दिया। राजेन्द्र साहू ने कहा वक्त बदलने का समय आ गया है  साहू ने ग्राम पंचायत गुघसीडीह खोपली कोलिहापुरी पीसे गांव मचांदुर   चिरपोटी रिसामा चन्गोरी अछोटी  में जनसम्पर्क किया उन्हें मतदाताओं ने  जीत का आशिर्वाद देते हुए भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया