कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के अंतर्गत य...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के अंतर्गत यात्री बस, जीप, अनफिट मालयान, ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसके साथ ही परिवहन विभाग की टीम द्वारा जीप टैक्सी में परमिट, फिटनेस, बीमा व टैक्स सहित अन्य सुरक्षार्थ के संबंध में जांच कर आवश्यक समझाईश भी दी जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि 29 अप्रेल से 01 मई तक लगातार 19 वाहनों से 1 लाख 34 हजार 600 रुपए की कार्यवाही की गई है तथा 3 वाहन जप्त किया गया।उन्होंने बताया कि कंडम जीप चलते पाए गए उन्हें थाना में खड़ा किया गया। श्री साहू ने बताया की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।