रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। एक तरफ जनता को साधने के लिये भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का प्रदेश मे...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। एक तरफ जनता को साधने के लिये भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का प्रदेश में दौरा भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खुल कर सामने आ गई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश कार्यालय में उनके साथ हुए बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर लिखा-
राधिका खेड़ा की पोस्ट पर लिखे ‘दुशील‘ को सुशील आनंद शुक्ला कहा जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ‘कका‘ कहा जाता है। इस पोस्ट में राधिका ने दीदी कहकर प्रियंका गांधी का भगवान श्रीराम के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ में स्वागत किया है।
कांग्रेस की इस अंतरकलह के सामने आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधना और चुटकी लेना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को घेरा है।
मंत्री केदार कश्यप ने राधिका खेड़ा के वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
राधिका खेड़ा द्वारा गुरुवार को किये गये ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा-
आपको बता दें, राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के साथ तीखी बहस हो गई जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया में उन्होने कांग्रेस के नेताओं पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है।
छत्तीसगढ़ में बेटियां नहीं सुरक्षित : राधिका खेड़ा
क्या पुरुषत्व विहीन हुई ये धरा ?