रायपुर, बस्तर. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सली हिंसा के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. लगातार मुठभेड़ हो रही हैं जिसमें...
रायपुर, बस्तर.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सली हिंसा के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. लगातार मुठभेड़ हो रही हैं जिसमें अब तक 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं तो वहीं नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. राज्य सरकार ने नक्सलियों को मुख्य धारा में लौट आने के लिए बातचीत करने का निमंत्रण भी दिया है तो दूसरी तरफ नक्सलियों के खिलाफ आक्रमक कार्रवाई भी चल रही है. बीजापुर जिले के जंगलों में आज 16 नक्सलियों को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवानों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बीजापुर जिले से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों को मिल रही नित बड़ी कामयाबी से हम नक्सलमुक्त बस्तर की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को दोहराया है औऱ कहा है कि प्रदेश से जब तक नक्सलवाद का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक हमारी सरकार चुप नहीं बैठेगी।