जशपुर. जिले की कोतबा में सिकलसेल बीमारी से पीड़िता नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को गि...
जशपुर. जिले की कोतबा में सिकलसेल बीमारी से पीड़िता नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल रेप पीड़िता नाबालिग सिकलसेल बीमारी से ग्रसित थी और वह मेडिकल मोबाइल यूनिट योजना से जुड़कर अपना उपचार करा रही थी. इस दौरान आरोपी डॉक्टर ने नाबालिग छात्रा से नजदीकियां बढ़ाई और उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई थी, जिसका डॉक्टर ने दबाव देकर जबरन गर्भपात करा दिया.
जब पीड़िता ने डॉक्टर से शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने कोतबा चौकी में जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप के विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.