Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुदूर वनांचल सहित मैदानी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री महोबे, कलेक्टर ने आम नागरिकों के समस्याओं और शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्क दिशा-निर्देश

 कवर्धा कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जन सामान्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं, मांग...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जन सामान्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं, मांग और शिकायतों के कंप्लायंस की समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि विभिन्न विभागों को आम नागरिकों की समस्या और शिकायते प्राप्त होती है, वे सभी विभाग निर्धारित समय में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राजस्व के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले सहित स्थानीय स्तर के सभी कार्यालय निर्धारित कार्यालयीन समय में संचालित करने और सभी नागरिकों के समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में लू से बचाव और आवश्यक तैयारी के जिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ौ, श्री आलोक श्रीवास्तव, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती गीता रायस्त, श्री आरबी देवांगन, श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री आकांक्षा नायक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि अधिक गर्मी के कारण अनेक गांव में जल स्तर कम हुआ है, इन सभी गांवों का चिन्हांकन करते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नही होनी चाहिए। सभी को पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिले के सुदूर वानांचल क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। सीईओ जनपद, राजस्व और पीएचई विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से गांव में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फसल नुकसान होने वाले किसानों के आरबीसी 6-4 के तहत तथा फसल बीमा के अंतर्गत मिलने वाली राशि के संबंध में जानकारी ली। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया की ओला एवं बे मौसम बारिश से प्रभावित फसलों की बीमा की राशि 3 करोड़ 39 लाख रुपए की राशि बीमा कंपनी द्वारा किसानों के खाते में भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

       कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन विशेष अभियान चलाकर वृहद रूप से पौधरोपण किया जाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के ग्रीष्म कालीन अवकाश की कार्य योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए कवर्धा के लाइब्रेरी में काउंसलिंग सेंटर प्रारंभ किया जाए। जहां विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए जानकारी मिल सके इसके साथ ही मोटिवेट होकर अपने आगे की पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी की व्यवस्था भी बेहतर रखे और विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित करें। ताकि ग्रीष्म कालीन समय में भी लाइब्रेरी का उपयोग कर सके। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी से कहा कि जिले के सभी छात्रावास और आश्रम की सभी व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने वहां के भवन के मरम्मत सहित स्वच्छता, दीवाल लेखन, प्रवेश, स्वस्थ्य परीक्षण, अधीक्षक, बच्चों के कार्य सहित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


बाल विवाह रोकने के लिए गठित संयुक्त टीम रखे कड़ी निगरानी-कलेक्टर


कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि 10 मई को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस दिन जिले में अधिक विवाह होंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को बाल विवाह रोकने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, रोजगार सहायक, सचिव से संपर्क में रहकर गांव में होने वाले बाल विवाह पर निगरानी रखेंगे। किसी भी गांव में सूचना मिलने पर इसके लिए गठित टीम वहां पहुंचकर बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें