जगदलपुर,कोंडागांव . असल बात न्यूज़. वेबसाइट, एप और दूसरे तमाम ऑनलाइन माध्यमों से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरह की ठग...
जगदलपुर,कोंडागांव .
असल बात न्यूज़.
वेबसाइट, एप और दूसरे तमाम ऑनलाइन माध्यमों से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरह की ठगी का जाल अब बस्तर संभाग के गांव- गांव में भी फैलने लगा है. जानकारी मिली है कि अब पीएम किसान रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है. इसमें और सबसे बड़ी गंभीर बात है कि यह ऐप जिसके मोबाइल नंबर से विभिन्न ग्रुपों में भेजा गया उस मोबाइल धारक को ही मालूम नहीं था कि उसके नंबर से इस तरह का ऐप भेजा गया है और उससे इतने बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
ऑनलाइन ठगी का जाल लगातार फैलता जा रहा है. इसको रोकने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन ऑनलाइन ठग, रोज कोई नया रास्ता निकालकर ठगी कर रहे हैं. जब बस्तर संभाग में ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों से इस तरह से लूट का,ऑनलाइन ठगी का सिलसिला शुरू हो गया है तो यह और चिंता की बात हो गई है.
अभी ऑनलाइन ठगी की जो नई चिंताजनक घटना सामने आई है, वह पीएम किसान रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला है. यह बहुत गंभीर बात इसलिए है कि जो भी किसान है चाहे वे एक गांव के हो अथवा वे शहर के किसान हो सभी पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिएअपना पंजीयन कराते हैं. अब इसके नाम के फर्जी ऐप से बिता की घटना होने लगी है तो बड़ी संख्या में किसानों के ऐसे ठगी का शिकार हो जाने की आशंका भी बनी हुई है