Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में जीएसटी एवं टैली वैल्यू एडेड कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण समारोह

  भिलाई. असल बात न्यूज़.     स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग एवं सोमीटेल कम्प्यूटर्स बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधा...

Also Read

 


भिलाई.

असल बात न्यूज़.    

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग एवं सोमीटेल कम्प्यूटर्स बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी एवं टैली वैल्यू एडेड कोर्स के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शर्मिला सामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने आयोजन हेतु प्रमाण पत्र कोर्स के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस सर्टिफिकेट कोर्स से विद्यार्थी लेखांकन के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित होंगे क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में कंपनियों में नौकरी पाने के लिये केवल विषय का सैद्धांतिक ज्ञान ही काफी नहीं है। विद्यार्थियों को इन पैंतालीस दिनों में टैली का आधारभूत ज्ञान,  इन्वेंटरी मैनेटमेंट, इ-वे बिल, टैक्स पेमेंट एवं चालान, रिर्टन फाईलिंग इत्यादि सिखाया गया। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने वैल्यू एडेड कोर्स  सफलतापूर्वक संपन्न करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा महाविद्यालय समय-समय पर विषय से संबंधित एवं वर्तमान कौशल रुझान के अनुरूप प्रमाण पत्र कोर्स का आयोजन करता रहेगा ताकि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी वर्तमान परिदृश्य में आवश्यक व्यवसायिक कौशल एवं प्रतिभा अर्जित कर सके। कार्यक्रम के विशेष अतिथी सोमीटेल कम्प्यूटर्स के डायरेक्टर श्री सोमेश जैन ने कहा महाविद्यालय का  प्रयास सराहनीय है विद्यार्थी कॉलेज समय में ही इस तरह के वैल्यू एडेड कोर्स से जुड़कर विषय का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकते है जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता प्राप्त होती है उन्होंने विद्यार्थियों को इस कोर्स के बाद मिलने वाले अवसरों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जीएसटी टैली के ऑनलाईन पोर्टल में जाकर विद्यार्थी अपना डाटा डाल सकते है जिससे वे भारत में किसी भी राज्य में प्लेसमेंट का लाभ आजीवन उठा सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में टैली कोर्स के लिए जरूरी आधारभूत संरचना जैसे कम्प्यूटर लैब, प्रोजेक्टर इत्यादि प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध है।

सोमीटेल कम्प्यूटर की मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती संध्या बन्सोदे द्वारा प्रशिक्षण की शुरूआत में विद्यार्थियों को टैली प्राइम सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई। इसमे विद्यार्थियों ने सॉफ्टवेयर में कंपनी प्रोफाइल वाउचर प्रविष्टि बनाना सीखा। विद्यार्थियों को जीएसटी बिलिंग, ऑनलाइन जीएसटी टैक्स पेमेंट, चालान की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। छात्र सालभर टैली प्राइम में अभ्यास कर सकते है।  

श्रीमती खुशबू पाठक विभागध्यक्ष प्रबंधन ने बताया यह प्रमाणपत्र कोर्स नई शिक्षा नीति में अनिवार्य हो गया है जिसमें प्रथम वर्ष में वित्तीय लेखांकन में टेली का इस्तेमाल बेसिक ऑफ टेली सिखाया जायेगा व द्वितीय वर्ष में टेली प्रोफेसनल व तृतीय वर्ष में जीएसटी में टेली जीसीसी वैट में टेली, टीडीएस में टेली का कोर्स रहेगा। तीन वर्ष कोर्स पूरा होने से नौकरी के लिये दक्षता हासिल कर लेंगें। इससे चयन में प्राथमिकता मिलेगी। 


जीएसटी टैली कोर्स के समापन पश्चात् विद्यार्थियों की ऑनलाईन परीक्षा ली गई जिसमें प्रमाण पत्र कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर के दीपेश पात्रो बीकाम प्रथम वर्ष, श्वेता ध्रुव बीबीए द्वितीय सेमेस्टर और सरिता गुप्ता बीकाम  प्रथम वर्ष की विशेष सरहना की गई। 75% अंक प्राप्त कर तीनों प्रथम स्थान पर रहे। सोमीटेल कम्प्यूटर्स द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को गिफ्ट भी प्रदान किये गये। विद्यार्थियों ने कोर्स के दौरान मिले अनुभव को साझा किया एवं महाविद्यालय तथा सोमीटेल कम्प्यूटर्स टीम का धन्यवाद किया। महाविद्यालय में दिए गए टैली प्रशिक्षण की सराहना की।               

         गुरलीन कौर बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने कहा कि यह कोर्स करने से हमें जो व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ है उससे हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम में मंच सञ्चालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स. प्रा. दीपाली किंगरानी, वाणिज्य विभाग ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरजीत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग किया।