रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा...
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक बार फिर स्पष्ठ कर दिया है की कांग्रेसी प्रभु राम को अपना शत्रु मानते हैं.
कांग्रेसी शिव होने का दंभ भर रहे हैं. लेकिन वह जानते नहीं की शिव श्रीराम को ही अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी श्रीराम के अस्तित्व को नकार चुके हैं. राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा चुके हैं. इन्हीं मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र ने सनातन को नष्ट करने की धमकी देने वाले का समर्थन किया था. अब बची खुची कांग्रेस भी गर्त में मिल जाएगी.