रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. अमित शाह सुबह 11:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वहीं रायपुर एयरपोर्ट से ह...
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. अमित शाह सुबह 11:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वहीं रायपुर एयरपोर्ट से ही कोरबा जिले के लिए रवाना होंगे. कोरबा के कटघोरा के मेला ग्राउंड में 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाह भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे. आज रायपुर के गांधी मैदान में सुबह 10:35 बजे श्रमिकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. 11:20 बजे रायपुर से जाशपुर के लिए रवाना होंगे. सीएम साय जशपुर, सरगुजा और बलौदाबाजार जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद देर शाम रायपुर लौटेंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव दो जिलों के दौरे पर
डिप्टी सीएम अरुण साव आज कोरबा और सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. अरुण साव 11:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट से कटघोरा के लिए रवाना होंगे. 12:10 बजे केंद्रित गृहमंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा में शामिल होंगे. उसके बाद 01:30 बजे रायपुर वापस आएंगे. फिर 01:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सरगुजा जिले के अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. अंबिकापुर में अरुण साव सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे. 04:45 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
सचिन पायलट आज सरगुजा जिले में करेंगे प्रचार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. सचिन पायलट आज सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. पायलट कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे. सरगुजा में पायलट लगातार तीन सभा को संबोधित करेंगे. वहीं मनेन्द्रगढ जिले में पायलट रात्रि विश्राम करेंगे.
भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम
पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. भूपेश बघेल रायगढ़ में 11 बजे बोरे बासी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे. उसक के बाद 2:00 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. 3:30 बजे अंबिकापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के कंडोरा में आमसभा करेंगे. बघेल कांग्रेस प्रत्यासी डॉ. मेनका सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
आज महिलाओं के खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपये
प्रदेश सरकार आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी करेगी. प्रदेशभर के 70 लाख महिलाओं को तीसरी किस्त जारी होगी. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मार्च में जारी की गई थी.