Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्राणघातक हमला करने वाले 02 आरोपी चडे पुलिस के हथ्थे, पुरानी रंजीश को लेकर आरोपीयो द्वारा चाकु व कटर से किया गया प्राणघातक हमला

दुर्ग  आदतन मारपीट, चोरी, लुट के अपराध करने वाले निकले आरोपी  दिनॉक 25.06.25024 को घासीदास मैदान के पास शाम 21:05 बजे प्रार्थी बाबी सोनी अपन...

Also Read

दुर्ग







 आदतन मारपीट, चोरी, लुट के अपराध करने वाले निकले आरोपी 

दिनॉक 25.06.25024 को घासीदास मैदान के पास शाम 21:05 बजे प्रार्थी बाबी सोनी अपने दोस्तो के साथ खडा था उसी समय सोहेल खान उर्फ खलनायक, यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन० जोनसन तीनो अपने अपने हाथ मे चाकु व कटर लेकर आये और पुर्व मे हुए विवाद व रंजीश को लेकर गंदी-गंदी गाँलीया व जान से मारने की धमकी देते हुए मृर्तजर्रर मुकेश यादव को तीनो एक राय होकर चाकु व कटर से जान से मारने की नियत से प्राण घातक प्रहार कर चोट पहुंचाये थे जिससे मुकेश यादव के पेट, पीठ मे तथा बाये पैर मे धार धार चाकु से वार करने से गंभीर चोट आई थी। उक्त घटना की सुचना मिलने पर थाना जामुल मे अपराध क. 240 / 2024 धारा 307, 34 भादवि कायम किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला सर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, जिला दुर्ग श्री हरीश पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे तत्काल आरोपीयान गिरफतार करने कहाँ गया था जिस पर थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक श्री कपिल देव पाण्डेय की टीम द्वारा आरोपीयो के पतासाजी हेतु आस पास के सरहदी जिलो मे उक्त आरोपीयो के फरार होने की सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस को सुचना मिली की उक्त घटना कारित करने वाले दो आरोपीयो को जिला राजनांदगाँव जी आर पी पुलिस के द्वारा पकडा गया है, कि तत्काल थाना जामुल पुलिस के द्वारा राजनांदगाँव जिले से दोनो आरोपी यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन० जोनसन को अपनी कस्टडी में लेकर पुछताछ करने पर घटना दिनाँक को आहत मुकेश यादव को पुरानी आपसी रंजीश को लेकर चाकु व कटर से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किये है। अभिरक्षा में लिये गये आरोपी यश पाण्डेय से बटनदार चाकु व एन० जोनसन से एक कटर जप्त किया गया है। घटना का एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है। फरार आरोपी की पता तलास जारी है।


गिरफतार आरोपीयो को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही मे अहम भूमिका उप.निरी. सौमित्री भोई, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक संजय मनहर, आरक्षक राधे लाल यादव