कवर्धा कवर्धा,। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के स्कूल बसों की...
कवर्धा
कवर्धा,। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के स्कूल बसों की फिटनेश जांच की गई। जिला परिवहन विभाग ने पीजी कॉलेज मैदान में शिविर लगाकर 163 स्कूल बसों के फिटनेश जांच की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने परिवहन विभाग को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन मे आज परिवहन विभाग द्वारा स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व पीजी कॉलेज मैदान कवर्धा में शिविर लगाकर स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाईन के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच की गई। इसमे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि 6 जून को 118, 13 जून को 22 और 25 जून को 23 वाहनों का जांच किया गया। साथ ही यातायात नियमों और सुरक्षित संचालन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल बस पूर्ण दस्तावेज के साथ फिट होने के बाद ही संचालन करें। बगैर फिटनेस के संचालन करते पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ढाबा किनारे अथवा नेशनल हाइवे में अन्य स्थानों पर अवैध पार्किंग 14 वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही 2 माल वाहन पर यात्री लेकर परिवहन करते वाहन सहित 1 यात्री बस परमिट शर्तो के उलंघन करने पर व अन्य कार्यवाही सहित 26 वाहनों पर 98 हजार 700 रुपए की कार्यवाही की गई