Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लायंस क्लब दुर्ग सिटी,की नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण, ला सुमन पांडे चुने गए नए अध्यक्ष, सदस्यों को पूरे सत्र में बेहतर कार्य करने की शपथ दिलाई गई

  दुर्ग.  असल बात न्यूज़.    लायंस क्लब दुर्ग सिटी के ला सुमन पांडे नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. उन्होंने और उनके कार्यकारिणी के सदस्यों ने यह...

Also Read

 


दुर्ग.

 असल बात न्यूज़.   

लायंस क्लब दुर्ग सिटी के ला सुमन पांडे नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. उन्होंने और उनके कार्यकारिणी के सदस्यों ने यहाँ  शपथ ग्रहण  एवम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शपथ ग्रहण किया. कार्यक्रम में रिटायर्ड जीएम भिलाई स्टील प्लांट सत्यरंजन भट्टाचार्य मुख्य अतिथि थे. उन्होंने इस अवसर पर मेंटल हेल्थ के बारे में सारगर्भित जानकारी दी।सदस्यों को पूरे सत्र में बेहतर कार्य करने की शपथ दिलाई गई । 

 कार्यक्रम में  शपथ अधिकारी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल जी ने अध्यक्ष ला सुमन पांडे,सचिव ला रश्मि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ला विजया देवी सुराना,प्रथम उपाध्यक्ष MJF ला राजेंद्र अग्रवाल,द्वितीय उपाध्यक्ष ला पुरुषोत्तम tavari,तृतीय उपाध्यक्ष ला डॉक्टर राजू शारदा,सह सचिव  ला आकांक्षा मिश्रा टेमर ला अनिता तिवारी,टेल ट्विस्टर ला सुनील अग्रवाल  ग्रीटर ला हरमीत सिंह भाटिया, मेंबर शिप चेयर पर्सन mjf ला रौनक जमाल,क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर ला अमर सिंह गुप्ता,क्लब सर्विस चेयर पर्सन ला एसपीएस दुलाई,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर पीएमजेएफ़ ला सतीश चंद्र सुराना, पीआरओ ला श्वेता उपाध्याय,स्थाई प्रोजेक्ट चेयर पर्सन mjf ला बृजमोहन खंडेलवाल के साथ पूरे बी ओ डी के सदस्यों को पूरे सत्र में बेहतर कार्य करने की शपथ दिलाई। 

क्लब के नए सदस्य श्री कैलाश जैन बरमेचा,श्री संजय अग्रवाल, नीलू गजपाल का पिन लगाकर एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

शपथ अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया. शपथ के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला सुमन पांडे ने स्वीकृति भाषण दिया और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। रीजन चेयर पर्सन ला राजेश जैन जी ने अपने रीजन को उल्लेखनीय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया,जोन चेयर पर्सन ला ललित भंसाली ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। संस्था के स्थाई प्रकल्प मानवता शाला के बारे में उपस्थित सदस्यों को mjf ला बृजमोहन खंडेलवाल ने जानकारी दी। आभार प्रदर्शन ला रश्मि अग्रवाल एवम मंच संचालन ला हरमीत सिंह भाटिया ने किया.

निर्वतमान अध्यक्ष ला लक्ष्मी  चंद्राकर ने अपने कार्यकाल में सहयोग करने वाले सदस्यों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया

मुख्य अतिथि का जीवन परिचय ला श्वेता उपाध्याय एवम शपथ अधिकारी का जीवन परिचय ला अनिल अरोरा ने किया धवज वंदना का पठन mjf ला रौनक जमाल ने किया।

    सभा में ला रूपिंदर कौर कालकेट,ला लक्ष्मी चंद्राकर,  mjf ला अनिल अग्रवाल,ला मृदुला रोजिंदार,ला वीके सतपथी,ला ज्ञानचंद पाटनी,ला विनोद परमार,ला शंकरलाल अग्रवाल,ला अनिल अरोरा,ला अंजू अरोरा ला सुनील अग्रवाल अमित अग्रवाल,जगदीश केशरवानी,श्रद्धा केशरवाणी,जरीना जमाल, अविनाश दुबे, श्वेता दुबे एवम ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री कमल नारायण शर्मा कोषाध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी  शाहीन,धर्मेंद्र गुप्ता,राजपूत  उपस्थित थे.