Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऑन लाईन गेमिंग एप्प के 3 पैनलों को पकड़ने में मिली दुर्ग पुलिस को सफलता, ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 एवं लोटस 33 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

दुर्ग  थाना उतई क्षेत्र में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से नई आई.डी. और बैंक खाते लेने आया था मुख्य आरोपी।  बिहार के आरा में किराये के ...

Also Read

दुर्ग




 थाना उतई क्षेत्र में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से नई आई.डी. और बैंक खाते लेने आया था मुख्य आरोपी।

 बिहार के आरा में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग एप्प के 3 पैनलों का कर रहा था संचालन

 विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन।

 10 आरोपियों के कब्जे से 07 नग लैपटाप, 23 नग एण्ड्रॉयड मोबाईल फोन एवं हिसाब-किताब के अन्य दस्तावेज बरामद।

प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें।

अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी।

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना उतई की संयुक्त कार्यवाही।

विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में ऑन लाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा का कारोबार संचालित करने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये ऑन-लाईन गेमिंग एष्य के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले कारोचारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री वेदव्रत सिरमौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (फ्राईम) सुश्री रिचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) श्री हेम प्रकाश नायक (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) श्री आशीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक तापेश्वर नेताम एवं थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि अभिषेक कुमार निवासी आरा बिहार ऑन लाईन गेमिंग सट्टा एप्प की नई आई.डी.व बैंकों के खाते लेने के लिये उतई बस स्टैण्ड के पास किसी का इंतेजार कर रहा है, कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर लवकुश फल दुकान के पास बस स्टैण्ड उतई में एफ संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् पूछताछ करने पर ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प की नई आई.डी.और बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेने के लिये इंतेजार करते हुये खड़े रहना, पूर्व में भी ओमसिंह के माध्यम से ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प के कारोबार के लिये ओमसिंह से खाते लेना वर्तमान में गोड़ान रोड आरा बिहार में एक किराये के मकान में बिहार निवासी रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार एवं रिशांत सिंह नाम के लड़कों को लैपटॉप, एण्ड्रायड मोबाईल फोन, वाईफाई तथा विभिन्न बैंकों के खाते उपलब्ध कराकर ऑन-लाईन गेमिंग एप्प रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 एवं लोटस 33 नंबर के पैनलों के माध्यम से सट्टा कारोबार का संचालन करवाना बताया। आरोपी अभिषेक सिंह के पेश करने पर ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा कारोबार में प्रयुक्त 03 नग एंण्ड्रायड मोबाईल फोन, 03 नग चेक बुक, 02 पासबुक, 01 एटीएम कार्ड, 01 रजिस्टर व 02 नोटबुक बरामद कर जप्त किया गया बाद कार्यवाही से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनसे आगे की कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर मौके पर अपराध क्रमांक 0/2024 घारा 07,08 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का देहाती नालसी लेकर रिक्यूजिशन वाहन से टीम को आरा बिहार रवाना किया गया जहाँ पर अरोपी अभिषेक सिंह की निशानदेही पर गोडान रोड आरा में किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प का संचालन करते हुये बिहार निवासी रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार एवं रिशांत सिंह को पकड़ा गया जिनके संयुक्त कब्जे से ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प के कारोबार में उपयोग किये जा रहे 20 नग एण्ड्रायड मोबाईल फोन, 07 नग लैपटॉप, विभिन्न वैकों के पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व रजिस्टर जिसमें सहां के कारोबार का लेखाजोखा दर्ज है, बरामद कर जप्त किया गया, हिरासत में लिये गये आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना उतई से की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में थाना उतई से उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, आरक्षक छगन साहू एवं एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि चंद्रशेखर सोनी, शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, विजय शुक्ला, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज चतुर्वेदी, जी रवि, शौकत हमात, सनत भारती, राकेश अन्ना, भावेश पटेल, गुनित निर्मलकर, किशान्त कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


आरोपीगण


1. अभिषेक कुमार पिता तेज नारायण सिंह पता विंदगावा पोस्ट बंदु छपरा आरा, बड़हारा भोजपुर बिहार।


2 रजनेश सिंह पिता नारायण सिंह पता बरहरा पोस्ट बंदु छपरा आरा, वड़हारा भोजपुर बिहार।


3 रवि कुमार पिता कवीन्द्र राय पता ग्राम दुधवा पोस्ट दौलतपुर जरा मुफस्सिल भोजपुर बिहार।


4 शिशुपाल सिंह पिता अशोक सिंह पता श्रीपालपुर, कोईलवर भोजपुर बिहार।


5 शंकर यादव पिता विजय यादव पता वेलवानिया, आयर भोजपुर विहार।


6 अमित कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह पता सरैया, बड़हारा भोजपुर बिहार।


7 अविनाश कुमार पिता सुधीर कुमार पता माथीलिया, मुफस्सिल भोजपुर बिहार।


8 ऋषभ कुमार सिंग पिता. दिलिप कुमार पता केशवपुर, बड़हारा भोजपुर बिहार।


9 प्रिंस कुमार पिता शिवजीत सिंह पता सेमरिया, बड़हारा भोजपुर बिहार।


10 रिशांत सिंग पिता सम्पत सिंग पता बखोरपुर, बड़हारा भोजपुर बिहार