कवर्धा कवर्धा, । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 30 जून 2024 दिन रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.15 ब...
कवर्धा
कवर्धा, । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 30 जून 2024 दिन रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.15 बजे और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 4.15 बजे तक प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित होने वाले प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष और उड़नदस्ता दलों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री आरबी देवांगन सहित केन्द्राध्यक्ष और उड़नदस्ता टीम उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि परीक्षा में प्री.बी.एड परीक्षा में 8 हजार 505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं प्री.डी.एल.एड परीक्षा में 12 हजार 437 परीक्षार्थी शामिल हांगे। बैठक में बताया गया कि प्री.बी.एड के लिए 26 परीक्षा केन्द्र और प्री.डी.एल.एड के लिए 42 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। परीक्षा केंद्रों के लिए जिला स्तर से केन्द्रवार पर्यवेक्षक भी बनाया गया है। पर्यवेक्षक को परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देशित भी किया गया है। बैठक में बताया गया कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है