Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) द्वारा एनसीसी कैम्प में उपस्थित 500 कैड्टर्स को दी गई यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण

 दुर्ग जिस तरह कैम्प में एक कैड्टर्स अनुशासन में रहता है वैसे ही वाहन चलाते समय हमें अनुशासन में वाहन चलाना चाहिए बताया गया दुर्ग पुलिस द्वा...

Also Read

 दुर्ग



जिस तरह कैम्प में एक कैड्टर्स अनुशासन में रहता है वैसे ही वाहन चलाते समय हमें अनुशासन में वाहन चलाना चाहिए बताया गया

दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत 21 डे चैलंज की जानकारी कैड्टर्स दी गई

कैड्टर्स को 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये और 22वे दिन होने वाले फायदे स्वयं महसूस करने बताया गया।


यातायात के अन्य अधिकारियों द्वारा प्रातः मॉर्निग वॉक, योगा, जिम में आने वाले आम नागरिको को भी दुर्ग पुलिस की 21 डे चैलेंज मूहिम की जानकारी प्रदान की गई


         श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन एवं श्री सुखनंदर राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के मार्ग दर्शन तथा श्री सतीष ठाकुर, श्री संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत लगातार 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही है। 


         आज दिनांक को ग्राम बोरई के नवोदय विद्यालय में लगे एनसीसी कैम्प में जिला बालोद, बेमेतरा एवं दुर्ग से आये 500 कैड्टर्स को *श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात* द्वारा यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण में यातायात के 4-ई (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इन्फोर्समेन्ट, इमरजेंसी) की जानकारी देते हुए एजुकेशन के अतंर्गत वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, रोड साईन बोर्ड, यातायात सिग्नल, रोड मार्किग, के साथ वाहन चलाते समय हमे क्या नहीं करना है कि जानकारी प्रदान की गई एवं सडक दुर्घटना में घायलों की निष्कोच मदद करने अपील की गई साथ दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है। 


      उप पुलिस अधीक्षक द्वारा कैड्टर्स कहा गया जिस प्रकार आप इस कैम्प में अनुशासन में रहते हुए यहां के नियमों का पालन कर रहे है उसी प्रकार आप सडक पर वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करते हुए अनुशासन में वाहन चलाये जिससे आप सडक दुर्घटनाओं से बच सकते है और दूसरो को भी बचा सकते है। 


      यातायात पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा दुर्ग पुलिस के फॉलो गुड हैबिटस अभियान के तहत मॉर्निग वॉक, योगा एवं जिम में आने वाले आम नागरिकों को 21 डे चैलेंज की जानकारी देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया