कवर्धा कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज पीजी कॉलेज कवर्धा के डोम में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कबीरधाम जिले के 09 दिव्या...
कवर्धा
कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज पीजी कॉलेज कवर्धा के डोम में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कबीरधाम जिले के 09 दिव्यांगजनों से भेंट की और उन्हें बैटरी चलित ट्राइसिकल, ट्रायसयाकल वितरण किया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों की गतिशीलता और आत्मनिर्भरता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार समावेशी विकास को प्राथमिकता दे रही है और दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस कदम से दिव्यांगजनों को न केवल रोज़मर्रा के कार्यों में आसानी होगी, बल्कि वे सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में भी अधिक सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे। दिव्यांगजनों ने बताया कि अब आसानी से अपने घरेलू काम कर सकते है। सभी दिव्यांगजनों ने ट्राइसिकल मिलने पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने श्री प्रीतराम निवासी धनगांव, श्री पुन्नी दास निवासी बरबसपुर, कु.भुवनेश्वरी योगी निवासी सोनपुरीरानी, रामसाय यादव ग्राम भागुटोला को बैट्री चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल तथा उमेश कुमार साहू, निवासी खड़ौदाखुर्द, विनोद कुमार साहू निवासी दुबहा, बजरहा मरकाम निवासी खि़रसाली, उलखराम पटेल निवासी खि़रसाली, बुंदेला बाई रजक रंजीतपुर को ट्रायसायकल वितरण किया। शिविर में बताया कि समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसिकल और बैटरी चलित ट्राइसिकल एवं अन्य उपकरण देने की योजना है। किसी दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल व अन्य उपकरण की मांग के संबंध में सीधे अथवा जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
जिले के दिव्यांगजनो ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से भेंटकर बैटरी चलित ट्राइसिकल, ट्राइसिकल के लिए आवेदन किया था। उन्होंने आवेदन करते हुए निवेदन किया था कि समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राइसिकल, ट्राइसिकल देने की योजना है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आवेदन का त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांगजनों के मांगों को न्याय संगत बताते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल बैटरी चलित ट्राइसिकल देने की निर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिव्यांगजनों को आज ट्राइसिकल मिला हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, श्री राजेन्द्र सलुजा, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री नितेश अग्रवाल, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री प्रमोद शर्मा, श्री उमंग पाण्डेय, श्री सुनील साहू, सौरभ सिंह, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, अजय ठाकुर सहित समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे