दुर्ग उतई/फ़ोटो-छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है,इसी कड़ी में ग्राम डुंडेरा के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रव...
दुर्ग
उतई/फ़ोटो-छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो गया है,इसी कड़ी में ग्राम डुंडेरा के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रवेश उत्सव व न्योताभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वार्ड 35 पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर,नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे,प्रधान पाठक द्वय बीआर खेवार,बिमला ठाकुर,साधना साहू व पालक समिति के अध्यक्ष द्वय भीखम शर्मा,टेमिन ठाकुर शामिल हुए।उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश कराया साथ ही शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक व गणवेश का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया।सभी अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में स्कूल के स्टाफ सहित पालकों ने भी हिस्सा लिया जिसमे पुर्व माध्यमिक प्राथमिक शाला के शिक्षकगण नेहरुलाल सोनवानी,अनपूर्णा सूर्यवंशी,प्रभा श्रीवास,लक्ष्मी साहू,ईशा बानो उर्वशी शर्मा,तुकेश्वर रजक,भूपेंद्र कुमार,टिलेश्वर ठाकुर,नीलकमल साहू सहित पालकगण नारायण निर्मलकर,सनिता साहू,कृष्णा साहू,दुर्पती साहू,शिवकुमारी साहू,चंद्रकांता बंजारे उपस्थित थे।