Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नगरीय क्षेत्र वार्डो का परिसीमन समय-सीमा में पूर्ण किये जाने निर्देश, वार्ड परिसीमन किये जाने हेतु कलेक्टर जनमेजय महोबे ने ली अधिकारियों की बैठक

 कवर्धा कवर्धा-वर्ष 2011 को जनगणना पश्चात् नगरीय निकायों की जनसंख्या में हुई वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकायों के वार्डो का परिसीमन ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा-वर्ष 2011 को जनगणना पश्चात् नगरीय निकायों की जनसंख्या में हुई वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय निकायों के वार्डो का परिसीमन किया जाना है शासन से प्राप्त निर्देशानुसार परिसीमन कार्य किये जाने हेतु समय सारिणी तैयार किया गया है। समय सारिणी अनुसार 18 जुलाई तक परिसीमन कार्य पूर्ण किया जाना है। जिला कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने निर्दिष्ट अधिकारी व उनके सहायक अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है तथा आज अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होनें समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण किये जाने हेतु बैठक ली।


*इन अधिकारियों की टीम करेगें वार्डो परिसीमन*

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार कबीरधाम जिले का आम निर्वाचन 2024-25 हेतु यथा आवश्यक वार्डो का परिसीमन की कार्यवाही के लए परीक्षण कर अभिमत सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु नगरीय निकाय हेतु निर्दिष्ट अधिकारी एवं उनके सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद कवर्धा के लिए अनुपम आशीष टोप्पो अनुविभागीय अधिकारी रा0 कवर्धा एवं सहायक अधिकारी के रूप में नरेश कुमार वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कवर्धा को शामिल किया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद पण्डरिया हेतु संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी रा0 पण्डरिया एवं सहायक अधिकारी सीएमओ पण्डरिया, नगर पंचायत पिपरिया एवं इंदौरी हेतु प्रमोद कुमार चंद्रवंशी तहसीलदार पिपरिया एवं सहायक अधिकारी सीएमओ पिपरिया एवं इंदौरी, नगर पंचायत पांडातराई हेतु सुनील कुमार सोनपिपरे तहसीलदार पांडातराई एवं सहायक अधिकारी सीएमओ पांडातराई, नगर पंचायत बोड़ला हेतु जयेश कंवर प्रभारी तहसीलदार बोड़ला एवं सहायक अधिकारी सीएमओ बोड़ला, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा हेतु विवके गोहिया तहसीलदार सहसपुर लोहारा एवं सहायक अधिकारी सीएमओ सहसपुर लोहारा को नियुक्त किया गया है।

वार्डो के परिसीमन हेतु समय-सारिणी

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा वार्डो का परिसीमन किये जाने हेतु समय सारिणी तैयार की गई है जिसके अनुसार दिनांक 18.06.2024 को वार्डो का परिसीमन हेतु राजस्व अधिकारी का नाम निर्दिष्ट किया जाकर दिनांक 21.06.2024 का परिसीमन की कार्यवाही हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किय गया है। इसी तरह दिनांक 24.06.2024 से 08.07.2024 तक नगर पालिका वार्डो का विस्तार नियम 1994 के नियम 6 के तहत सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जाना है दिनांक 09.07.2024 से 15.07.2024 तक नगर पालिका वार्डाे का विस्तार नियम 1994 के नियम 7 के तहत वार्डो की सीमा निर्धारण संबंधी निर्धारित प्रपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन कर आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किया जाना है एवं दिनांक 18.07.2024 को जिला कलेक्टर के द्वारा नियत अवधि में नागरिको से प्राप्त आपत्ति/सुझाव एवं उन पर अपना अभिमत सहित संपूर्ण प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया जायेगा