दुर्ग दुर्ग। रायपुर नाका एरिया के सामुदायिक भवन को और विस्तार किया जाएगा। विधायक गजेंद्र यादव की पहल से भवन में और भी सुविधा बढ़ेगी जिससे यहा...
दुर्ग
दुर्ग। रायपुर नाका एरिया के सामुदायिक भवन को और विस्तार किया जाएगा। विधायक गजेंद्र यादव की पहल से भवन में और भी सुविधा बढ़ेगी जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनो में बैठक व्यवस्था में सहूलियत मिलेगी। विधायक गजेंद्र ने दुर्ग के अन्य सामुदायिक भवनो को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग भवन का उपयोग कर सके। शहर में नागरिकों के मांग के अनुरूप कार्य करने विधायक श्री यादव प्रतिदिन सुबह जनता के बीच पहुंचकर उनके क्षेत्र की समस्या को समझकर उनका निराकरण करने कार्य में जुटे हुए है। शहर में सफाई व्यवस्था हो या बिजली पानी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियो को व्यवस्था बनाने निर्देशित कर रहे है।
आज मॉर्निंग विजिट में सिंधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन का शहर विधायक गजेंद्र यादव ने अवलोकन किया। वार्ड के नागरिकों ने बताया की क्षेत्र में धार्मिक सामाजिक कार्य के लिए बहुउपयोगी भवन है। यहां के नागरिक सुख दुःख कार्यक्रम हो या धार्मिक सामाजिक आयोजन इसी भवन में करते है। भवन परिसर को विस्तार करने मांग की जा रही है। विधायक श्री यादव ने सामुदायिक भवन की उपयोगिता को देखते हुए उनके मांग के अनुरूप हॉल के फ्लोर में टाईल्स तथा बारिश के सीजन छत को सिपेज से बचाने फ्लोरिंग कार्य कराने आश्वासत किये। इस दौरान टेकन्ददास फुलवानी, किशोर लालवानी, भगवान दास, चंदर केशवानी उपस्थित रहे