350 पदों के लिए 21 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन दुर्ग . असल बात news. 19 जून 2024. यहां आज प्लेसमेंट कैंप का का आयोजन किया जा ...
350 पदों के लिए 21 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दुर्ग .
असल बात news.
19 जून 2024.
यहां आज प्लेसमेंट कैंप का का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 350 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा. रोजगार पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आज अभी सुबह 10:30 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग पहुंच जाना चाहिए.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 350 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 जून 2024 को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक टाटा विस्ट्रॉन द्वारा 100, टाटा मोटर्स द्वारा 100, सेनाईडर इलेक्ट्रिक द्वारा 100 एवं भारत बायोटेक द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट केम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।