Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रीबीएड. एवं प्रीडीएलएड की निशुल्क कक्षाएं प्रारंभ

  भिलाई. असल बात न्यूज़.    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रीबीएड. एवं प्रीडीएलएड की निशुल्क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ हुईl  प...

Also Read

 


भिलाई.

असल बात न्यूज़.   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रीबीएड. एवं प्रीडीएलएड की निशुल्क कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ हुईl

 प्री बीएड एवं प्री डीएड कक्षाओ के संचालन का उद्देश्य बताते हुए प्रभारी प्राध्यापक डॉ. शैलजा पवार प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने कहा कि बीएड एवं डीएड. प्रवेश परीक्षा में विभिन्न विषयों के परीक्षार्थी बैठते है उन्हे विषयवार एवं सही प्रतिरूप में दिशा निर्देशन देने से परीक्षार्थी अच्छे अंको से प्रवेश परीक्षा उर्त्तीण कर अंचल के अच्छे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैl महाविद्यालय पिछले दस वर्षो से निशुल्क प्री बीएड एवं प्री डीएड की कक्षाए संचालित कर रहा है इस अनुभव के आधार पर विश्वास है कि इन कक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण होंगे l

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि प्रीबीएड निशुल्क कोचिंग से जिन विद्यार्थियों को कोचिंग कि सुविधाए नहीं मिलती उनके लिये बहुत ही लाभप्रद है इससे विद्यार्थियों की विषय की तैयारी अच्छे से हो जाती है वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया निःशुल्क कोचिंग से उन विद्यार्थियों को फायदा पहुँचता है जो फीस देकर कोचिंग अटेंड नहीं कर सकते अभी बीएड कॉलेज में एडमिशन को लेकर प्रतियोगिता बढ़ी है व कम नंबर आने के कारण विद्यार्थियों का सलेक्शन नहीं हो पाता ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह कोचिंग बहुत ही लाभप्रद है तथा उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सही निर्देशन देने से विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं अच्छे अंक लाने तथा सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी l

निशुल्क कोचिंग में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बारहवी कक्षा के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए विद्यार्थी इस अवसर का भरपुर लाभ उठायेंगे विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषय सामान्य ज्ञान तार्किक क्षमता बाल विकास एवं शैक्षिक अभियोग्यता अंग्रेजी, गणित, हिंदी विषयों की जानकारी दी जायेगी एवं प्रश्न पत्र भी हल करवाया जायेगा, जिससे विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त हो सके। निशुल्क कक्षाये शिक्षा विभाग के सभी अनुभवी प्राध्यापको द्वारा ली जाएगी.