रायपुर . असल बात न्यूज़. टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम के द्वारा अत्यंत रोमांचकारी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम के द्वारा अत्यंत रोमांचकारी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल मैच जीतने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भारतीय टीम को बधाईयां और शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वो इतिहास में दर्ज हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की और इसके पश्चात आखरी तक शानदार गेंदबाजी कर हमारे गेंदबाजों ने मैच पलट कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। पूरे देश को हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों पर गर्व है।
सांसद विजय बघेल ने भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि इस मैच के कड़े मुकाबले में हमें, देखने को मिला कि किस तरह से अपने आत्मविश्वास को लगातार बनाए रखकर और लगातार जूझकर मैच को कैसे, अपने पक्ष में किया जा सकता है. हमारी टीम के खिलाडियों में , कितनी मजबूत टीमभावना है और वे कितनी एकजुटता से खेलते हैं. वह भी इस मैच से दिख गया है. ऐसे शानदार प्रदर्शन के लिए पूरा भारत देश, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है.
सांसद विजय बघेल ने कहा है कि भारत देश खेल के साथ साल प्रत्येक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है.