Your Representative. New Delhi. Asal baat News. The First Session of Eighteenth Lok Sabha is going to start from today. , the 24th Ju...
Your Representative.
New Delhi.
Asal baat News.
The First Session of Eighteenth Lok Sabha is going to start from today., the 24th June, 2024. Subject to exigencies of Government Business, the Session is likely to conclude on Wednesday, the 3rd July, 2024.
The election of Speaker will be held on Wednesday, the 26th June, 2024.
The President will address both the Houses of Parliament assembled together in the Lok Sabha Chamber, Parliament House, New Delhi at 11 A.M. on Thursday, the 27june.
न्यूज़ अपडेट.
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र नई दिल्ली में आज 24 जून से शुरू होने जा रहा है. देश में राजनीतिक परिस्थितियों अब काफी कुछ बदल गई है और लोकसभा के इस सत्र में सरकार की स्थिति भी काफी कुछ बदली बदली दिखेगी. लोकसभा में अब मिली मिली परियों की सरकार है. स्पष्ट बहुमत वाली पार्टी की सरकार नहीं है. तो सदन जिस तरह से चलेगा उसमें पहले की तुलना में काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कांग्रेस पिछली बार 40 सीटों पर थी इस बार कांग्रेस के सदस्य की संख्या लोकसभा में बढ़ गई है.
इस सत्र के दौरान कई सरकारी कामकाज के निपटाए जाने की संभावना है. इन सबके साथ 3 जुलाई को इसका अवसान होगा. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को किया जाएगा.
देश के राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को 27 जून को संबोधित करेंगे.