रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 21 जून से चल रही सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सोमवार को...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 21 जून से चल रही सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सोमवार को खत्म हो गई. हड़ताल छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हो रही थी.सोमवार को प्रदेश स्तर पर शासन व संघ के पदाधिकारी के बीच तीन सूत्रीय मांग को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बताया गया कि कार्य आधारित वेतन (पीएलपी) की राशि 43 करोड़ 92 लाख रुपये पूर्व में ही संबंधित जिलों को जारी कर दी गई. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की पहल और विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई.
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ तीन प्रमुख मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे. इसमें गृह जिले मे स्थानांतरित नियम, आठ किमी मुख्यालय निवास की अनुमति, कांकेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को बर्खास्त किया गया है. उसकी बहाली करने व कार्य आधारित वेतन (पीएलपी) की राशि देने की मांग शामिल है. कबीरधाम जिले में यह राशि अप्रैल माह से नहीं मिली थी.