Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत परिवहन पर लगातार की जा रही कार्यवाही

   कवर्धा   वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14.06.2024 को सायं 5.45 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगा...

Also Read

   कवर्धा


  वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14.06.2024 को सायं 5.45 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 138 आर.एफ. परिसर रेंगाखार स्थानीय नाम गोपीखार बांध के उपर मुकेश यादव (वाहन चालक) उम्र 23 वल्द मनसुक यादव जाति रावत साकिन खारा, पो. उसरवाही थाना- तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर Powertrac CG.09JL9908  ट्राली क्र. CG.09C 6069  सहित जप्त किया गया।  

  पुनः दिनांक 18.06.2024 को दोपहर 2.50 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 138 आर.एफ. परिसर रेंगाखार अंतर्गत स्थानीय नाम धोडामर्रा में सुरेन्द्र लांझेकर (वाहन चालक) उम्र 29 वल्द चेतनराम लांझेकर जाति अहिरवाऱ साकिन खारा, पो. उसरवाही थाना- तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर शोल्ड EICHER-333 Super plus चेचिस क्र. 933914145547 इंजन क्र.S324F90329 ट्राली सहित जप्त किया गया।  

  परिक्षेत्र सहायक रेंगाखार एवं उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) छ एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए क्रमशः वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18034/08 दिनांक 14.06.2024 एवं 18034/09 दिनांक 18.06.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा सामाग्री दोनों वाहनों में रेत 3.24 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2446.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य क्रमशः 7.00 लाख एवं 10.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है