Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, लाभान्वित हुए हितग्राही, शिविर स्थल में बने आयुष्मान कार्ड व लायसेंस

कवर्धा  कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज 26 जून को अंबेडकर चौक स्थित वीर सावरकर भवन में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिवि...

Also Read

कवर्धा 



कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज 26 जून को अंबेडकर चौक स्थित वीर सावरकर भवन में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्ड क्रं. 09, 10, 11  एवं वार्ड क्रं. 20 के निवासियों से मूलभूत समस्या व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। परिवहन विभाग को लायसेंस बनाये जाने हतु 120 आवेदन प्राप्त हुए तो 130 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया। 

छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार कवर्धा शहर के सभी वार्ड के हितग्राहियों हेतु जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जनसमस्या निवारण शिविर नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत परिवारों के समस्याओं से रूबरू होने उनके नजदीक वार्ड तक, मोहल्ला तक घर-घर जाकर उनके समस्याओं को समझने व उसका निराकरण करने का प्रयास करते हुए शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना है। नगर पालिका की जनप्रतिनिधि टीम, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी टीम व खाद्य विभाग, नजूल विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करते हुए दिनांक 23 जून से लेकर आगामी 08 जुलाई तक वार्डो सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विभिन्न चिन्हांकित स्थलों में किया जा रहा है। 


*हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ*

नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें आज 26 जून को वीर सावरकर भवन में विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग 10 आवेदन, राशनकार्ड हेतु 51 आवेदन, पेंशन हेतु 02, जन्म मृत्यु आवेदन 03, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 3, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 6, श्रम विभाग पंजीयन 49,  आयुष्मान कार्ड 130, हेल्थ चेकअप 40, आधार, राजस्व विभाग आय जाति निवास 41, विद्युत विभाग 15, कृषि विभाग 3, परिवहन विभाग 120, नजूल विभाग 55, लोक निर्माण विभाग नगर पालिका 13, राजस्व विभाग नगर पालिका 02 आवेदन प्राप्त हुए। आगामी जनसमस्या निवारण शिविर दिनांक 29.06.2024 को वार्ड क्रं. 12, 13, 14, 15 को स्थान-आत्मानंद विद्यालय कचहरी पारा में लगाया जायेगा।

जनसमस्या निवारण शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सभापति व पार्षद उमंग पांडे, जिला भाजपा वरिष्ठ निर्मल द्विवेद्वी, भूपेन्द्र सिंह, भाजयुमो सौरभ शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल. कुर्रे सहित अधिक संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण व हितग्राहीजन उपस्थित थे