एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की कुछ दिन पहले हुए मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का न होना, ब्रेक...
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की कुछ दिन पहले हुए मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का न होना, ब्रेकअप की खबरों को और भी हवा दे दिया है. इसके बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने क्रिप्टिक पोस्ट किया. वहीं, अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि अब भी उम्मीद बाकी है.
आखिर तक प्यार के लिए लड़ूंगी
अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने प्यार और रिलेशनशिप को लेकर ऐसी बात कह दी कि उसे लोग अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से जोड़कर देख रहे हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने रिश्ते और प्यार को लेकर बोला- ‘मैं दिल से बहुत रोमांटिक हूं. प्यार के लिए लड़ूंगी. मैं टिपिकल स्कॉर्पियो हूं… मैं आखिर तक प्यार के लिए लड़ूंगी. साथ ही काफी रियलइस्टिक हूं मुझे पता है कि कहां लाइन खींचनी हैं.’
ट्रोलिंग पर बोलीं- मैं खूब रोईं
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को 10 साल छोटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब ट्रोल किया गया. ऐसे में जब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग से कैसे डील करते हैं सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘पहले मुझे काफी इफेक्ट करती थीं. कई बार तो, रात में सो भी नहीं पाई. अगर मैं ये बोलूंगी कि ट्रोलिंग ने मुझे बिल्कुल भी इफेक्ट नहीं किया तो ये बिल्कुल गलत होगा. मैं भी इंसान हूं. इसकी वजह के कई बार रोई, ब्रेक डाउन हुआ. लेकिन हां, पब्लिकली कभी ऐसे नहीं किया.’
2018 से कर रही थी अर्जुन को डेट
बता दें कि साल 2018 से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक दूसरे को डेट कर रहे थे. यहां तक कि साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी किया. लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों ना तो एक साथ कहीं स्पॉट हुए और ना ही मलाइका ने अर्जुन को लेकर कोई पोस्ट किया. जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबरें लगातार आ रही हैं.