हिमालय की चोटी से निलकर अंतरिक्ष की ओर जाती हुई एक विचित्र रंगीन रोशनी दिखी है। इस रंगीन रोशनी को NASA ने कैप्चर किया है। ये तस्वीर है भूट...
हिमालय की चोटी से निलकर अंतरिक्ष की ओर जाती हुई एक विचित्र रंगीन रोशनी दिखी है। इस रंगीन रोशनी को NASA ने कैप्चर किया है। ये तस्वीर है भूटान (Bhutan) के हिमालय के ऊपर की, जहां तूफान आया था। इसके बाद बादलों से कई बार इस तरह की विचित्र रोशनी अंतरिक्ष की ओर जाती दिखी। जो तस्वीर सामने आई है उसमें 4 बिजलियां दिख रही है।
दरअसल ये रहस्यमयी रंगीन रोशनी (Lightening Strike) बिजली है। ये कोई आम बिजली नहीं है। ये बिजली लाल रंग की होती है। नीले रंग की होती है। कई बार बैंगनी और गुलाबी रंग की होती है। नारंगी भी दिखती है। ये दुर्लभ बिजली है। ये बादलों से नीचे नहीं गिरती ब्लकि ये बादलों से करीब 80 किलोमीटर ऊपर आयनोस्फेयर (Ionosphere) तक ऊपर जाती है।
नासा ने जो रंगीन बिजलियों को कैप्चर किया है ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपर कड़कती है। यह दुर्लभ बिजलियां सामान्य बिजली से करीब 50 गुना से भी अधिक ताकतवर होती है और ये अंतरिक्ष की तरफ जाती है। इस प्रकार की दुर्लभ बिजलियां पूरे विश्व में सालभर में तकरीबन 1000 बार ही दिखाई देती है।
इनकी खोज ही 20 साल पहले हुई है। इन्हें स्प्राइट (Sprite) कहते हैं। इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है। इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है। सामान्य तौर पर जहां आकाशीय बिजली बादलों से धरती की ओर गिरती है जबकि Sprite अंतरिक्ष की ओर भागते है। ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाती हैं, जिसकी तीव्रता और ताकत काफी अधिक होती है।
जहां सामान्य आकाशीय बिजली बादलों से धरती की तरफ गिरती है। स्प्राइट अंतरिक्ष की ओर भागते हैं। ये वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाते हैं। इनकी ताकत और तीव्रता बहुत ज्यादा होती है। लाल रंग की कड़कती बिजली यानी स्प्राइट कुछ मिलिसेकेंड्स के लिए ही दिखते हैं। इसलिए इन्हें देखना और इनकी स्टडी करना बेहद मुश्किल होता है।