दुर्ग दुर्ग/ नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 60 तक के वार्डो मे आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं स्वास्थ्य...
दुर्ग
दुर्ग/ नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 60 तक के वार्डो मे आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में मौसमी बीमारी को देखते हुए सभी वार्डो के होटलों का सघन जाँच किया गया एवं प्रतिबंधित झल्ली पन्नी की जप्ती कर कार्यवाही किया जा रहा है।आज होटलों में जांच के दौरान गंदगी मिलने पर होटलों के 11 संचालकों से 4000 का जुर्माना वसूल किया गया है।कार्यवाही के मौके पर सफाई दरोगा सुरेश भारती,स्वच्छता निरीक्षक,परमेश्र्वर,सुपरवाइजर,महेंद्र धर्मकार,ऋषभ सोनी,कन्हैया तामिया,शोएब खान मौजूद रहें।निगम कर्मी द्वारा उन्हे समझाइश भी दी गई कि दोबारा दुकानों में गंदगी पाई जाती है तो बड़ी कार्रवाही की जावेगी और दुकानों का गुमाश्ता एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त की जावेगी।निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा होटलों में अवलोकन के दौरान परिसर में भारी गंदगी व सफाई का पूर्ण अभाव पाया गया।जिसके चलते जुर्माने की कार्रवाही की।इसके साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था कायम रखने की बात कही गई और आगे स्वच्छता का अभाव मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाही की चेतावनी भी दी गई. आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दिनों में बाहर खाते समय अपनी सेहत का ध्यान रखें। फूड पाइजनिंग, डायरिया, पीलिया आदि बीमारियां दूषित खाद्य पदार्थ खाने से हो सकती है।ताजा एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें। खाने से पहले हाथों को अच्छे से अवश्य धो लेवें।जहां खाने जाएं उस जगह पर साफ-सफाई हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।