कवर्धा कवर्धा,जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई 2024 को आयोजित किया जा रहा है जिसके संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ...
कवर्धा
कवर्धा,जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई 2024 को आयोजित किया जा रहा है जिसके संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के निर्देश एवं मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिन्टियर्स की टीम द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर एवं शिविर के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्राधिकरण के पीएलव्ही द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे न्यायालयों में लम्बित अपने विवाद को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के माध्यम से नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई, 2024 में निराकरण करा सकते हैं। नेशनल लोक अदालत से सिर्फ विवाद का निपटारा ही नहीं होता बल्कि दोनों पक्षकारों के समय एवम् धन की बचत भी होती है साथ ही हमेंशा के लिए बैर भी समाप्त हो जाता है। प्रचार-प्रसार के लिए पॉम्प्लेट, बैनर पोस्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही समय-समय पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविरों में वे नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्राधिकरण के मोबाईल वेन से निरन्तर एलाउंस कर नेशनल लोक अदालत के बारे में बताया जा रहा है। प्राधिकरण के पैरालीगल वालिन्टियर श्रीमती प्रभा गहरवार, श्री दीनदयाल कौशिक, श्री विजय नामदेव, श्री विजय राजपूत, मनोज यादव, डालेश्वर वर्मा, किशन साहू, मानसराम पटेल, सालिकराम बांधवे, श्रीमती अनुसईया जायसवाल, चित्रा चौरे, चन्द्रकांत यादव, योगेन्द्र गहरवार, तरूण सिंह ठाकुर, हेमन्त चन्द्रवंशी, द्वारा राजनानवागांव, चौरा, छपरी, भोरमदेव, मिनमिनिया, बोड़ला, चिल्फी, लोहारा तेन्दुआडी, सौगोनाडीह, बोड़ला, कवर्धा इत्यादि अनेक स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है