Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


19 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी, 24 घंटे के भीतर हटाने लेने की चेतावनी

 दुर्ग दुर्ग/ जुलाई।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत द्वारा वार्ड क्रमांक 57 बाम्बे अटल आवास के पास, उरला के करीब शासकीय भूमि ख.नं.94 भूमि पर स...

Also Read

 दुर्ग


दुर्ग/ जुलाई।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत द्वारा वार्ड क्रमांक 57 बाम्बे अटल आवास के पास, उरला के करीब शासकीय भूमि ख.नं.94 भूमि पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना कार्य किया जाना प्रस्तावित है,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,भवन निरीक्षक विनोद मांझी,उपअभियंता मोहित मरकाम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्थल पर ख.नं. 94 से लगकर खेत-बाडी बनाकर फेंसिग कर अतिक्रमण/ कब्जा किया गया है। जिससे शासकीय भूमि बाधित हो रही है।आपका उक्त कृत्य नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धाराओं का उल्लंघन है।शासकीय भूमि में कब्जा किया 19 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर  24 घंटे के भीतर शासकीय भूमि से उक्त फेंसिग /खेत-बाड़ी को स्वयं से हटाकर स्थल को पूर्ववत करें। अन्यथा की स्थिति में नगर पालिक निगम द्वारा अतिक्रमण/कब्जा हटाने की सख्त कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जवाबदार होंगे।इन कब्जाधारियों को मिला निगम से नोटिस:

श्री भूखन निषाद,श्रीमती लता निषाद/पूरन निषाद,श्रीमती चैती / विनोद यादव, श्री सुनील/सोहन ढीमर,श्री गभरू साहू,श्री नंदकुमार यादव,भगवती / शिवप्रसाद साहू,श्री रामनारायण साहू 9. श्री अनिल सिंह,श्री गोलू सोनकर/दुखुराम,श्री मंशा यादव /जीक्धन यादव,श्री अजय शर्मा / के.एन शर्मा,श्री अर्जुन चंद्राकर / कृष्णा कुमार,श्रीमती तिजबती निर्मलकर/सालिकराम,श्रीमती मंगलीन बाई/मिट्‌ठूलाल साहू 17. श्री चंद्रशेखर सेन/गोविंद सेन,रामनाथ रामलाल/पल्टूराम,श्री अनिल बिहारी,श्री रामप्यारा साहू/खोरबाहरा को दिया गया 24 घंटे के भीतर कब्जा हटाने के लिए।