Emcure Pharmaceuticals IPO : आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुल गए हैं. इसमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्...
Emcure Pharmaceuticals IPO : आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुल गए हैं. इसमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं.
दोनों कंपनियों के आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक 5 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. 10 जुलाई को दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे. आइए एक-एक करके इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals IPO)
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,952.03 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹800 करोड़ मूल्य के 7,936,507 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,152.03 करोड़ मूल्य के 11,428,839 शेयर बेच रहे हैं.
रिटेल निवेशक अधिकतम 196 शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹960-₹1008 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹1008 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,112 का निवेश करना होगा.
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए कुल ₹745 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल ₹745 करोड़ मूल्य के 29,101,562 शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.
रिटेल निवेशक अधिकतम 754 शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹243-₹256 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 58 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹256 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,848 का निवेश करना होगा.
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 754 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,024 का निवेश करना होगा.