Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महादेव रेड्डी बैट बुक - 23 के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित करते 04 आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार

  आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अप.क्र. 193/24 धारा 318(4), 61(2)बी.एन.एस.एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत किया ग...

Also Read

 आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अप.क्र. 193/24 धारा 318(4), 61(2)बी.एन.एस.एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।


प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

प्राप्त बैंक खातों के राशियांेे को होल्ड/फ्रीज कराने हेतु बैंको को किया जा रहा है पत्राचार।

 प्रार्थी दशरथ निषाद ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फुल चौक, मौदहापारा रायपुर में रहता है तथा गैलेक्सी इन्टरनेशनल इन्टरप्राईजेस प्रा.लि. में कार्य करता है। प्रार्थी का साथी बढ़ईपारा निवासी मोहित विश्वकर्मा प्रार्थी के पास आकर कहा कि उसे एक बैंक खाते की आवश्यकता है क्या तुम मुझे बैंक खाता खुलवा कर दे सकते हो क्या। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने साथी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपना बैंक खाता खुलवा कर दिया गया तथा मोहित विश्वकर्मा ने उक्त बैंक खाता में प्रार्थी के आधार कार्ड से 01 नग एयरटेल का सिम खरीद कर उक्त बैंक खाते में रजिस्टर्ड कराकर उक्त बैंक खाते का पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड अपने पास रख लिया। दिनांक 30.04.2024 को मोहित विश्वकर्मा प्रार्थी को फोन कर बोला कि उक्त बैंक खाता फंस गया है उसे बंद कराना है। जिस पर प्रार्थी को शंका होने पर जानकारी प्राप्त की तो उसे ज्ञात हुआ कि मोहित विश्वकर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर का प्रयोग महादेव सट्टा संचालन में लेन-देन हेतु किया जा रहा था। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मौदहापारा में अपराध क्र 193/24 धारा 318(4), 61(2) बी.एन.एस तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में पुणे महाराष्ट्र स्थित सांगरिया फेस-03 मेगा पोलिस हिंजेवाडी के एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 01 नग टैबलेट, 02 राउटर, 02 नग लैपटॉप चार्जर, 03 नग रजिस्टर, 20 नग पासबुक, 35 नग चेकबुक, 07 नग ऑनलाईन बैंकिंग किट तथा 56 नग ए.टी.एम. कार्ड जुमला कीमती लगभग 12,50,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। 

गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उनके कुछ अन्य साथी भी पुणे महाराष्ट्र के बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर प्राप्त जानकारी के अनुसार तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को पुणे महाराष्ट्र में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, कि टीम के सदस्यों द्वारा सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र के महालुंगे बानेर रोड स्थित इकोलाख सोसाइटी ब्लॉक 4बी के एक फ्लैट में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा उक्त फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 04 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।  



सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान महादेव सट्टा एप के बैट बुक पैनल नं. 23 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया।
जिस पर सभी 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप, 02 नग वाई-फाई, 12 नग पासबुक, 24 नग चेकबुक, 72 नग ए.टी.एम. कार्ड तथा सट्टा के पैसों का हिसाब का रजिस्टर जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

विवेचना व जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों द्वारा लगभग 200 बैंक खाताओं में लेन-देन करने संबंधी जानकारी प्राप्त हुुई है, जिसकी विस्तृत जांच व विश्लेषण की जा रहीं है।  

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी

01. तुषार शिवनकर पिता अशोक शिवनकर उम्र 24 साल निवासी जगमल चौक के पास टिकरापारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर। 

02. करण सिंह पिता त्रिलोकी नाथ सिंह उम्र 26 साल निवासी एच.एस.सी.एल. कालोनी  रूआबांधा थाना कोतवाली भिलाई जिला दुर्ग।

03. शुभम सिंह पिता हरिकिशोर सिंह उम्र 24 साल निवासी एच.एस.सी.एल. कालोनी रूआबांधा थाना कोतवाली भिलाई जिला दुर्ग।

04. कमल चक्रधारी पिता तिहारू राम चक्रधारी उम्र 22 साल निवासी मां भवानी चौक घासीदास नगर थाना जामुल भिलाई जिला दुर्ग। 

कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरी. मुकेश सोरी, सउनि प्रेमराज बारिक, किशोर सेठ, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, कृपासिंधु पटेल, वीरेन्द्र भार्गव, प्रेमराज बारिक, आर. सुरेश देशमुख, केशव सिन्हा, अविनाश देवांगन, मुनीर रजा, तुकेश निषाद, अभिषेक सिंह तोमर, नितेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।