कवर्धा कवर्धा,जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2024 तक चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में मोबाइ...
कवर्धा
कवर्धा,जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2024 तक चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में मोबाइजे़शन फेस (दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) परिवार नियोजन संबंधित जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उचित उम्र में 02 बच्चों के बीच अंतराल, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरूष सहभागिता एवं एबोर्शन उपरांत परिवार नियोजन को सम्मिलत किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में परिवार नियोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लक्ष्य दम्पत्तियों को आवश्यकता अनुरूप परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। विश्व जनसंख्या दिवस समारोह के अवसर पर अस्थायी साधन इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं स्थायी साधन पुरूष, महिला नसबंदी सेवाओं के लिए हितग्राहियों का पूर्व पंजीकरण किया जाएगा। समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज द्वारा लोगों से अपील की गई है कि लक्षित हितग्राही इस पखवाड़े में परिवार कल्याण के लिए उचित साधनों का उपयोग करें एवं विशेष कर पुरूष नसबंदी में अपनी सहभागिता दें