Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भोरमदेव अभ्यारण में 28 से 29 सितंबर तक तितली सर्वे का आयोजन किया जाएगा, भोरमदेव अभ्यारण्य में तितली सर्वे का प्रथम संस्करण

कवर्धा आप सभी को ज्ञात है कि जून 2024 में भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत पहली बार बर्ड सर्वे का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्...

Also Read

कवर्धा


आप सभी को ज्ञात है कि जून 2024 में भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत पहली बार बर्ड सर्वे का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी उपस्थित हुए थे उन सभी के द्वारा आयोजित बर्ड सर्वे की सराहना की गई। जिससे उत्साहित होकर भोरमदेव अभयारण्य की टीम द्वारा सितंबर माह में 28 से 29 सितंबर तक तितली सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के उपरांत भोरमदेव अभ्यारण्य तितलियों के संसार के रूप में वर्णित हो जाता है और यहां भरपूर मात्रा में तितलियां हेतु आवश्यक नेक्टर एवं होस्ट पौधे उपलब्ध हैं जो उनके जीवन चक्र हेतु महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। 

अभयारण्य अंतर्गत 120 से अधिक प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं जिनमें कॉमन क्रो, ब्लू pansy, lemon pansy, Mormon, लेपर्ड आदि आज प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं। भोरमदेव अभ्यारण ने अंतर्गत दुर्लभ ऑरेंज ऑक्लिप्स पाई जाती है। जिससे आकर्षित होकर कई तितली प्रेमी भोरमदेव अभ्यारण्य इस तितली की फोटोग्राफी हेतु आते रहते हैं।

तितली सर्वे में भाग लेने हेतु वन विभाग द्वारा प्रकाशित लिंक या QR कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। शारीरिक रूप से फिट वयस्क व्यक्ति जो कि तितली प्रेमी हैं और तितलियों को पहचानने का अनुभव रखते हैं रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। प्राप्त आवेदनों पर भोरमदेव की चयन समिति द्वारा अंतिम प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा 2000 रुपए शुल्क अदा करना होगा।