Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मां शीतला तलाब वार्ड 28 शक्ति विहार कालोनी रिसाली में भाजपा कार्यकर्ताओ ने विधायक ललित चंद्राकर जी के नेतृत्व में किया वृक्षा रोपण, एक पेड़ मां के नाम ..

दुर्ग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है। श्री मोदी ने दि...

Also Read

दुर्ग



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है। श्री मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में एक पीपल का पेड़ लगाया और सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया आज इसी कड़ी में 

आज मां शीतला तलाब वार्ड 28 शक्ति विहार कालोनी रिसाली में भाजपा कार्यकर्ताओ ने दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी के नेतृत्व में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और लोगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया ..


*इस अवसर पर श्री ललित चंद्राकर ने कहा*..

 एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक  साथ बढ़ावा देना है इस पहल के तहत लोग अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्की माता के प्रति सम्मान और प्रेम प्रगट करने का एक सुन्दर तरीका भी है इसी के तहत आज ग्राम अण्डा में सभी ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से पेड़ लगाया गया है 

आगे सभी से निवेदन करते हुए कहा जहां भी खाली जगह मिले अपने घर , स्कूल कालेज तालाबपार, खेत, खलिहान,अपने ऑफिस अपने अपने कार्य क्षेत्र में एक पेड़ अवश्य रूप से लगाएं और धरती माता का श्रृंगार करे *इस अवसर पर प्रमुख रूप से* 

मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे जी 

श्रीमति ललिता सिंग जी श्रीमति कल्याणी देवांगन जी श्रीमति संजय सिंग जी श्रीमति मधु तिवारी जी श्रीमति मंजू सामंता जी श्रीमति आरती शर्मा जी श्रीमति पुष्पा सिंग जी 

,महामंत्री राजू जंघेल जी, दशरथ साहू जी, विक्की सोनी जी,पार्षद गजेन्द्री कोठरी,पार्षद मनीष यादव, पार्षद धर्मेन्द्र भगत,पार्षद सविता धवस,पार्षद ममता सिन्हा, पार्षद टिकम साहू, पार्षद जमुना ठाकुर,  सिमा साहू,समीर साहू,विलास बोरकर छाया पार्षद विपिन सिंग, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर,पूनमचंद सपाहा,राजूराम, अनिल राय, राजेश यादव, धनुष यादव,राकेश त्रिपाठी, बृज सिंग, शेष जांगड़े, रोहित चन्द्राकर, गोपाल साहू,रवि कुशवाहा, मोहन  नागेश्वर प्रसाद जी सोमित तिवारी जी विक्रांत राज जी विनोद निर्मलकर जी प्रदीप महानंद जी सुमित चंद्रवर्ती व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें