Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग के थाना नेवई व मोहन नगर के चैन स्नेचिंग के 07 मामलों का आरोपी गिरफ्तार, पैदल सड़क पर जाती महिलाओं को बनाता था निशाना, आरोपी के कब्जे से 06 नग सोने की चैन व लॉकेट सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद

  * सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने से पहले की मोटर सायकल की चोरी  * मोटर साईकल से घूम-घूम कर सुबह-शाम देता था घटना को अंजाम * आरोपी स...

Also Read

 


* सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने से पहले की मोटर सायकल की चोरी 

* मोटर साईकल से घूम-घूम कर सुबह-शाम देता था घटना को अंजाम

* आरोपी से तकरीबन 06 लाख 20 हजार रूपये की मशरूका बरामद

* आरोपी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के प्रकरण में हो चुका है गिरफ्तार

* एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई, मोहन नगर, भिलाई भटूट्ठी की संयुक्त कार्यवाही।

 दुर्ग .

असल बात news.  

 जिले की पुलिस ने  थाना नेवई व मोहन नगर क्षेत्र के चैन स्नेचिंग के 07 मामलों का आरोपी गिरफ्तार सफलता प्राप्त की है. बताया जाता है कि आरोपी चेन स्नेचिंग के  लिए पैदल सड़क पर जाती महिलाओं को निशाना बनाता था,  आरोपी के कब्जे से 06 नग सोने की चैन व लॉकेट सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद किया गया है.आरोपी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के प्रकरण में गिरफ्तार चुका है.वह मोटर साईकल से घूम-घूम कर सुबह-शाम घटना को अंजाम देता था.

जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आरती और चैन स्नैकिंग में गई चीजों को बरामद करने का निर्देश दिया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग)  चिराग जैन , नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर)  सत्यप्रकाश तिवारी (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम)  हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी भिलाई भ‌ट्ठी प्रशांत मिश्रा, एवं थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक आनंद शुक्ला के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जाकर आरोपी भरत गुप्ता उर्फ राहूल को घेरांबदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर गुमराह करते रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए आज से करीब 06 माह पूर्व में जनवरी में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चेन स्नेचिंग करने के लिए चोरी किया उसके पश्चात आरोपी द्वारा फरवरी माह में थाना नेवई क्षेत्र अन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना, उसके बाद लगातार 04 घटना नेवई क्षेत्र में घटित करता रहा। आज से करीब 01 सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंथिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबह करीबन 06:00 बजे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी वक्त महिला के गले से मंगल सूत्र झपट लूट करना बताया जिसे अपने पास रखना बताया जिससे आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से पृथक-पृथक 06 नग सोने की चैन व लॉकेट घटना में प्रयुक्त 01 नग चोरी का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पन्ने लाल, शिव मिश्रा, शाहबाज खान, नरेन्द्र सहारे, अजय गहलोत, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त यदु, थाना नेवई से उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचंन्द्र कंवर, सउनि गंगाराम, प्र.आर. सूरज पाण्डेय, प्र.आर. जगत पाल, आर. रवि बिसाई, थाना मोहन नगर से उप निरीक्षक लक्ष्मण ठाकुर, प्र.आर. मोहन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अपराध विवरण :-

01 थाना भिलाई भट्ठी

अप.क्र. 20/24 धारा 379 भादवि

2 थाना नेवई

अप.क्र.103/24 बारा 356, 379 भादवि

3 थाना नेवई

अप.क. 185/24 धारा 356, 379 भादवि

4 थाना नेवई

अप.क्र.225/24 धारा 356, 379 भादवि

5 थाना नेवई

अप.क्र.226/24 धारा 356, 379 भादवि

6 थाना नेवई

अप.क्र.228/24 धारा 356, 379 भादवि

7  थाना मोहन नगर

अप.क्र. 344/24 धारा 304 (2) बीएनएस

जप्त सामान 

06 नग सोने की चैन एवं 01 मोटर सायकल बजाज प्लेटिना, जुमला कीमती लगभग 6,20,000/- रूपये