Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आज विधानसभा घेराव करने जा रही कांग्रेस,मुख्यमंत्री का गुरुवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित, प्रदेश में अब तक 401.2 मिमी बारिश, उरकुरा और कुकदा रेलवे फाटक अस्थायी रूप से बंद … राजधानी में आज

  रायपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा और बिजली की दर बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज विधानसभा घेराव करने जा रही ...

Also Read

 रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा और बिजली की दर बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज विधानसभा घेराव करने जा रही है. PCC प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में यह प्रदर्शन होगा. कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं लोधीपारा चौक में सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. बैरिकेड्स से आम जनता को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विधानसभा रुट पर पड़ने वाले सभी कॉलेज और स्कूलों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी किया है. इस रूट के पड़ने वाली शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएगी.

मुख्यमंत्री का 25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर नहीं होगा.

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 401.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 23 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 972.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 150.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है. जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है.

उरकुरा और कुकदा रेलवे फाटक अस्थायी रूप से बंद

रायपुर रेल मंडल के रेलखंड उरकुरा-सरोना अप बायपास लाइन समपार क्रमांक – 415 उरकुरा गेट मरम्मत कार्य के लिए 25 जलाई की सुबह आठ बजे से 27 जुलाई की सुबह आठ बजे तक इस समपार गेट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. यहां अंडरब्रिज की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. वहीं, रायपुर रेल मंडल के रेलखंड अ/केबिन- कुम्हारी मध्य डाउनलाइन समपार क्रमांक – 430 कुगदा गेट (समपार फाटक ओवरहोलिंग) के मरम्मत कार्य के लिए 24 जुलाई की सुबह नौ बजे स 27 जुलाई की शाम आठ बजे तक इस समपार गेट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा.

किसानों को लक्ष्य का 75 प्रतिशत रासायनिक खाद वितरित

प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है. 22 जुलाई 2024 की स्थिति में किसानों को 10 लाख 28 हजार मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का 75 प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरक में 4 लाख 59 हजार 488 मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 70 हजार 735 मीट्रिक टन डीएपी, एक लाख 25 हजार मीट्रिक टन एनपीके, 35 हजार 16 मीट्रिक टन पोटाश तथा एक लाख 28 हजार 500 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण शामिल है.



चालू खरीफ सीजन के लिए राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 13 लाख 68 हजार मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक 14 लाख 0.5 हजार मीट्रिक टन का भण्डारण करा लिया गया है. भण्डारण के विरूद्ध 10.28 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है. किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है. किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

रायपुर में आज

पूजन अनुष्ठान

खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में चातुर्मास पर विविध पूजन अनुष्ठान, प्रातः 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा व नवांगी पूजा होगा. इसके बाद शाम 6.30 बजे आरती और प्रतिक्रमण होगा.

जिनवाणी प्रवचन

दीर्घ तपस्वी जैन संत विरागमुनि का जिनवाणी प्रवचन, श्रीजिनकुशल सूरी जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में सुबह 8.45 से 9.45 बजे के मध्य होगा.

जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के शिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मासिक जिनवाणी प्रवचन, पुजारी पार्क मानस भवन में प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक होगा.

जैनाचार्यश्री महाश्रमण के शिष्य मुनिश्री सुधाकर का आध्यात्मिक व आगम आधारित प्रवचन, लालगंगा पटवा भवन टैगोरनगर में सुबह 9 से 10 बजे तक होगा. साधुमार्गी जैन संघ के चातुर्मास स्थल समता परिसर अमलीडीह में साध्वीद्वय महासती सुयशाश्री, महासती जयप्रज्ञाश्री का प्रवचन, सुबह 9 बजे से होगा.